ChatGPT Update: चैटजीपीटी से ये कार्य करवाने है बेहद आसान, समय की होती है बचत
ChatGPT Update: आप इस समय भी अपने कॉलेज, ऑफिस और स्कूल के कार्यों में घंटों तक फंसे रहते है तो यह खास जानकारी आपकी काफी मदद कर सकती है।

Top Haryana, New Delhi: इस समय ChatGPT का नाम काफी अधिक सुनने को मिल रहा है, ये घिबली स्टाइल आर्ट के कारण पॉपुलर हो रहा ये प्लेटफॉर्म सिर्फ चैटिंग और फोटो बनाना ही नहीं बाकी अन्य कार्य भी आसानी से कर सकता है।
ChatGPT रोजाना की जिंदगी और ऑफिस वर्क दोनों में सहायता कर सकता है, आप सोच रहे है कि ChatGPT से कैसे काम करवा सकते है तो आइए इस खबर में आपको बताते है कि आप किस प्रकार से ChatGPT से काम करा सकते है।
स्टूडेंट वर्क
आप एक स्टूडेंट है तो ChatGPT पढ़ाई के मामले में काफी सहायता कर सकता है, आप इससे किसी भी सब्जेक्ट पर जानकारी ले सकते है, चाहे वो maths हो या History यह आपकी समझ को काफी अधिक बेहतर बना सकता है।
आप इसे कम वर्डों या फिर ज्यादा वर्डों में आर्टिकल लिखवा सकते है, आप इसे क्विज बनाने के लिए भी उपयोग कर सकते है, आपको किसी विषय पर रिसर्च करनी है तो ChatGPT से आप आसानी से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
ऑफिस वर्क
ChatGPT ऑफिस में भी बेहतर कार्य करने के लिए मददगार साबित हो सकता है, जैसे आपको किसी email का ड्राफ्ट बनाना है तो आप ChatGPT से बनवा सकते है, आप ChatGPT को प्रॉम्प्ट दे सकते है, मुझे एक प्रोफेशनल email चाहिए आपको जल्द ही एक अच्छा email तैयार मिलेगा।
आप ChatGPT से रिपोर्ट्स और प्रेजेंटेशन के लिए भी सहायता ले सकते है, आपको किसी विषय पर कंटेंट लिखना है तो यह आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
यह टूल करेंगे मदद
-
Coding Assistance: आप प्रोग्रामिंग करते है या फिर कोड में दिक्कत आ रही है तो ChatGPT आपको कोड लिखने और सही करने में मदद कर सकता है। आप इसे प्रोग्रामिंग Language जैसे JavaScript, Python और HTML में कोड लिखने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
-
Data Analysis: ChatGPT से डेटा एनालिसिस भी करवा सकते है, जैसे कि किसी excel फाइल से डेटा निकालना, डेटा कैलकुलेट करना या फिर किसी आंकड़े पर रिसर्च।
-
Text Generation: आपको किसी विषय पर कंटेंट लिखना है, जैसे आर्टिकल, निबंध, ब्लॉग और ईमेल तो ChatGPT आपके लिए कुछ की सेकंड में अच्छा कंटेंट तैयार करके दे सकता है, आपको इसके लिए केवल टॉपिक बताकर कमांड देनी होती है।
-
Image Generation: ChatGPT का इमेज जनरेशन टूल इस समय काफी प्रसिद्ध हो रहा है, इसके घिबली स्टाइल आर्ट टूल ने ChatGPT को दुनियाभर में मशहूर कर दिया है, आप प्रॉम्प्ट देकर किसी भी प्रकार की फोटो बनवा सकते है।