BSNL SIM: केवल 90 मिनट में घर आती है इस कंपनी की सिम, इस प्रकार से करें ऑर्डर

BSNL SIM: बीएसएनएल ग्राहक सिम कार्ड को ऑनलाइन भी मंगवा सकते है, जिसको आप अपने घर पर ही मात्र 90 मिनट में डिलीवरी करा सकते है।

 

Top Haryana, New Delhi: एयरटेल की सिम आप लोग ऑनलाइन Blinkit से ऑर्डर कर सकते है, कुछ वक्त पहले ही यह सर्विस ग्राहकों के लिए शुरू की गई थी, Airtel के बाद अब सरकारी कंपनी BSNL 5जी स‍िम कार्ड भी ऑनलाइन ऑर्डर किए जा सकते है, ऑर्डर करने के बाद 90 मिनट में ही SIM कार्ड आपके घर पर पहुंच जाता है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि इस साल के अक्टूबर महीने के अंत तक देश में कुल 80 हजार नए टावर लगाए जाएंगे,  भारत सरकार इस समय मौजूदा 4G इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करके 5G सेवाओं को सफल बनाने में लगी हुई है। हाली ही में यह खबर नहीं सामने आई थी कि देश की सभी टेलीकॉम कंपनियां आने वाले कुछ महीनों में 15 से लेकर 25 फीसदी तक मोबाइल रिचार्ज प्लान की दरों में बढ़ोतरी करने वाली है।

जिसके चलते अब देश के बहुत से लोग भारत की सरकारी टेलीकॉम BSNL कंपनी की ओर स्विच कर सकते है। BSNL बहुत तेजी से कार्य कर रहीं है, जिसके कारण बहुत सारे नए ग्राहक सरकारी टेलीकॉम BSNL कंपनी के दफ्तरों में सिम कार्ड नहीं ले पा रहे है। वहां काफी भीड़ देखी जा सकती है, आप लोग चाहें तो BSNL कंपनी का सिम कार्ड ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते है।

BSNL SIM को ऑनलाइन ऑर्डर करें 

  • BSNL SIM को ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले आपको https://prune.co.in/ वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद सिम कार्ड खरीदे उस पर टैप करें और अपने देश में भारत का चयन करें।
  • ऑपरेटर के लिए BSNL का चयन करें, उसके बाद अपनी पसंद का FRC प्लान चुनें, FRC का अर्थ होता है कि फर्स्ट रिचार्ज कूपन जो सिम को चालू करने के लिए पहला रिचार्ज है।
  • उसके बाद सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद OTP दर्ज करें, वेबसाइट पर मांगी गई सभी डिटेल्स, जैसे आपका नाम, पता और फोन नंबर सबमिट करें। यह सब करने के बाद वेबसाइट द्वारा भेजे गए OTP को दर्ज करें।
  • अब पता लिखकर वेबसाइट पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें, जिसके अंदर पेमेंट करने की जानकारी देना और ऑर्डर कन्फर्म करना होता है।
  • उसके बाद आपका BSNL सिम कार्ड अगले 90 मिनट में आपके घर पर आ जाता है लेकिन यह सर्विस अभी कुछ ही स्थानों पर शुरू की गई है।