top haryana

Jio electric bicycle price: जियो की इलेक्ट्रिक साइकिल मिल रही है मात्र इतने रुपये में 

Jio electric  bicycle price: सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है मुकेश अंबानी की कंपनी जियो अपनी jio electric cycle जल्द लॉन्च करने का सोच रही है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत मात्र...
 
Jio electric bicycle price: जियो की इलेक्ट्रिक साइकिल मिल रही है मात्र इतने रुपये में
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर ट्रेंड कर रही है। मुकेश अंबानी की कंपनी जल्द ही भारत में अपनी jio electric cycle लॉन्च करने जा रही है। जियो कंपनी ने यह फैसला देश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लिया है। इस खबर को सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है कि कंपनी की इस jio electric cycle का उपयोग करने से पर्यावरण और ज्यादा स्वस्थ होगा।

मुकेश अंबानी वातावरण के प्रति स्नेह
अंबानी परिवार देश का सबसे अमीर परिवार है और यह हमेशा वातावरण के प्रति अपना प्यार जताता रहा है। कुछ समय पहले मुकेश अंबानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा था, जिसमें वे पर्यावरण के प्रति अपना प्यार जताते दिखाई दे रहे थे।

यह भी पढ़ें- Instagram का नया Blend फीचर, अब दोस्तों के साथ मिलकर कर सकोगे ये सब, जानें कैसे करेगा काम

साथ ही मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने हाल ही में एक चिकन से भरे हुए ट्रक को खरीदकर उनकी जान को बचाया था। जिसकी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा तारीफ की गई। इसी प्यार और स्नेह के चलते अब अंबानी परिवार ने jio electric cycle को लॉन्च करने का सोचा है। इस cycle के आने से पर्यावरण में प्रदूषण और ज्यादा कम होगा। 

Jio electric bicycle price

जियो ने अभी तक इसकी कीमत के बारें में कुछ ज्यादा नहीं बताया है। साथ ही कंपनी ने यह भी कंफर्म नहीं किया है की इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा। यह खबर सोशल मीडिया पर ज्यादा उठ रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार अंबानी परिवार अभी सोच रहा है इस प्रकार की कोई नई तकनीक लाने की। अंबानी परिवार या जियो कंपनी ने अभी तक अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर इसकी कोई जानकारी नहीं दी है।

Disclaimer

टॉप हरियाणा इस न्यूज की पुष्टि नहीं करता है। यह खबर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से ली गई है।

यह भी पढ़ें- AC Maintenance: पुरानी एसी भी देगी शिमला जैसी ठंडक, सिर्फ करें ये काम