AC Buying Tips: बेस्ट कुलिंग के लिए कैसे चुने बेस्ट AC, जानें टिप्स

Best AC: गर्मियों का मौसम शुरू हो गया हैं। अब लोग घर में एसी लगवाने के बारे में सोच रहे हैं। आइए जानें इस खबर में एसी से जुड़ी सारी जानकारी

 

Top Haryana, New Delhi: गर्मियों की शुरूआत होते ही लोग एसी लेने के बारे में सोचते हैं। एसी को खरीदते समय उससे जुड़ी हुई कुछ बातों के बारें में सही से जानकारी होनी चाहिए।

AC की ठंडी हवा का मजा लेने के लिए AC खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। घर को ठंडा रखने के लिए एयर कंडीशनर (AC) आज के समय में एक बहुत ही जरूरी उपकरण बन चुका है। बता दें कि लोगों के लिए कई बार एसी खरीदते समय 1 टन और फिर 1.5 टन की एसी के बीच चुनाव करना मुश्किल हो जाता है।

कौन सी AC सही इसका सही से अंदाजा लगा पाना आसान नहीं होता हैं। ऐसे में सही एसी का चुनाव करने के लिए कमरे का आकार, बिजली की खपत और कूलिंग की कैपेसिटी जैसी बातें समझना बहुत जरूरी है। AC से जुड़ी हुई सारी जानकारी के बाद में सही AC का चुनाव करने में किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

कई लोग सोचते हैं कि 1 टन की एसी अधिक गर्मी में भी असरदार रहेगा। इसको लेकर भी लोगो में काफी कंफ्यूजन बना रहता हैं। अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं, जहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है, तो ऐसे में 1 टन की एसी ठंडक प्रदान करने में अधिक समय ले सकता है। ऐसी स्थिति में आपको 1.5 टन की AC की जरूरत हैं।

इस टाईप की AC के कई फायदें हैं। आइए जानें इन दोनों ही तरह की AC के बारे में की इनकी क्या विशेषताएं हैं।

1 टन एसी की विशेषताएँ इस प्रकार से है-

1 टन की AC छोटे और मध्यम आकार के कमरों के लिए उपयुक्त होती हैं। कम बिजली की खपत, ऊर्जा दक्षता अधिक, इंस्टॉलेशन में आसान होती हैं।

1.5 टन एसी की विशेषताएँ इस प्रकार से हैं-

1.5 टन की एसी बड़े कमरों के लिए सही होती हैं। यह तेजी से ठंडक प्रदान करती है। अधिक गर्मी वाले इलाकों के लिए यह एसी सही हैं। इसकी बिजली खपत 1 टन की एसी से कही अधिक होती हैं। इसकी कुलिंग अधिक होती हैं। छोटे कमरों के लिए 1 टन की एसी सही हैं। इस प्रकार की अधिक खबरों के लिए आप हमारे चैनल को फोलो कर सकते हैं।