top haryana

WhatsApp new update: व्हाट्सएप्प में आया बड़ा अपडेट, अब टेलीग्राम की तरह करेगा काम

WhatsApp new update: व्हाट्सएप्प अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स अपडेट करते रहता है। इस बार व्हाट्सएप्प में टेलीग्राम की तरह एक नया अपडेट आया है, आइए जानें इसके बारें में... 
 
WhatsApp new update
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: व्हाट्सएप्प में एक नया अपडेट आया है जिसके जरिए अब सभी यूजर्स इसमें टेलीग्राम की फीलिंग ले सकते है। व्हाट्सएप्प ने इस बार अपने सॉफ्टवेयर में एक गजब का फीचर एड किया है। आइए जानते है इसके बारें में विस्तार से...

यह है नया फीचर

व्हाट्सएप्प में इस नए फीचर से आप अब टेलीग्राम की तरह अपने वहासएप्प ग्रुप में ये देख सकते है की ग्रुप के कितने मेम्बर ऑनलाइन है। इस फीचर का फायदा आईफोन के यूजर्स भी उठाया सकते है। कंपनी ने यह फीचर्स अपने उपभोक्ताओं की जरूरत को देखते हुए लिए है जिससे व्हाट्सएप्प चलाने वालों को ज्यादा दिक्कत का सामना न करना पड़े।

आपको बता दें कि WhatsApp कंपनी के iOS अपडेट 25.8.74 में अपने कुछ उपभोक्ताओं के लिए यह नया फीचर्स रोल आउट कर दिया गया है। इसमें अब आप ग्रुप चैट के हेडर में एक नया ऑनलाइन स्टेटस इंडिकेटर दिखाई देगा, जिससे अब आसानी से यह पता चल जाता है कि सही समय में कितने लोग ग्रुप में ऑन हैं।

अब यह आपके आईफोन पर भी यह फीचर काम करेगा। ये फीचर उन उपभोक्ताओं की प्राइवेसी को बनाए रखता है, जिन्होंने अपना ऑनलाइन स्टेटस को सभी लोगों से छुपा के रखा है।

किस तरह से करेगा काम

मिली जानकारी के अनुसार, यह काउंट सिर्फ उन यूजर्स को दिखाएगा, जो ऑनलाइन हैं। ये फीचर आपको नहीं बताएगा कि कौन-कौन इस वक्त व्हाट्सएप्प पर ऑनलाइन है। ये उन व्हाट्सएप्प यूजर्स को भी नहीं दिखेगा, जिन्होंने अपना ऑनलाइन स्टेटस सभी से छुपा के रखा है।

क्या है फायदे

व्हाट्सएप्प के इस नए फीचर्स से फायदा यह है कि अब आप ग्रुप के मेम्बर के साथ सही समय पर बात करने का चुनाव कर सकते है। इस फीचर्स की मदद से आप अपने मैसेज का तुरंत जवाब मिलने की पूरी उम्मीद है। नए फीचर से आपके ग्रुप में बातचीत करने ज्यादा संभावना मिलेगी। ज्यादा बातचीत होगी तो आपका ग्रुप ज्यादा ग्रो करेगा।

लिमिटेड यूजर्स के लिए है ये फीचर

फिलहाल यह फीचर सिर्फ लिमिटेड लोगों के लिए ही है। इस फीचर के आने से आपको पोस्ट करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। आप यह देख के पोस्ट कर सकते है कि अब आपके ग्रुप में कितने लोग ऑनलाइन है। अगर यह फीचर काम कर गया तो बाद में व्हाट्सएप्प सभी यूजर्स के लिए इस फीचर को ओपन कर देगा। जिससे सभी लोग इसका फायदा उठा सकते है।

यह भी पढ़ें- Apple iOS 19 Update: एप्पल में आया नया अपडेट, लुक होगा पूरी तरह चेंज, जानें क्या है नया