Skin Care Tips: चेहरा बनेगा चांद की तरह चमकदार, इस्तेमाल करें यह पीला छिलका

Skin Care Tips: चेहरा चमकाने के लिए लोग अनेक तरह की चीजों का इस्तेमाल करते है, बहुत से लोग घरेलू नुस्खों को अपनाते है, जिससे उनकी त्वचा जल्द ही मुलायम बन जाती है।

 

Top Haryana, New Delhi: स्किन की अच्छी देखभाल में फलों का भरपूर उपयोग किया जाता है, किसी फल को सिम्पल चेहरे पर लगा लिया जाता है तो किसी का फेस पैक बनाकर चेहरे पर इस्तेमाल किया जाता है लेकिन फल ही नहीं बल्कि फलों के छिलके भी स्किन के लिए बेहद लाभकारी होते है।

केले के छिलके स्किन के लिए बेहद गुणकारी होते है, केले के छिलकों को स्किन पर अच्छी तरह से मला जाए तो त्वचा को एंटी-एजिंग गुण मिलते है, इन छिलकों में त्वचा हीलिंग गुणों की भरपूर मात्रा पाई जाती है। यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते है और स्किन को हानि पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से मुक्ति दिलाते है व सन डैमेज कर करते है।

केले के छिलके में विटामिन, प्रोटीन, जिंक, मिनरल्स और मैंगनीज समेत एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण काफी मात्रा में पाए जाते है, इन छिलकों को चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन चमकदार बनती है। आइए इस खबर में जानते है कि चेहरे पर केले के छिलकों को लगाने से क्या लाभ मिलते है और किस तरह से लगाने चाहिए।

झुर्रियां कम करने के लिए केले के छिलके 

हेल्थ एक्सपार्ट्स के मुताबिक केले के छिलके स्किन पर रेटिनोल की तरह प्रभाव दिखाता है, ज़्यादतर केले के छिलके को चेहरे पर लगाने का सबसे सरल यह तरीका है कि इन छिलकों के उल्टे भाग को चेहरे पर थी तरह से मलना चाहिए। केले के छिलके के पिछले हिस्से को चेहरे पर कुछ समय तक मलकर थोड़े समय बाद पानी से धोकर हटाया जा सकता है। 

केले के छिलके को स्किन पर लगाने के अनेक लाभ है, इन छिलकों के उपयोग से झुर्रियां और फाइन लाइंस कम होने में मददगार साबित है। केले के छिलकों का प्रभाव एक्ने कम होने में भी दिखाई देता है, इनसे पिंपल्स हील होने लगते है।

केले के छिलके को स्किन पर लगाने से वह चमकदार और निखरी हुई दिखाई देती है, इन छिलकों से डार्क सर्कल्स की समस्या भी ठीक होने लगती है। त्वचा पर जमे गंदे पोर्स को क्लीन करने के लिए इन छिलकों से मास्क और स्क्रब बनाकर भी उपयोग किया जा सकता है।

फेस पैक्स 

केले के छिलकों से फेस पैक्स बनाने के लिए 1 केले का टुकड़ा, बारीक टुकड़ों में कटा हुआ केले का छिलका और दूध लेकर एक पेस्ट बना लें, इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 30 मिनट तक रखने के बाद साफ पानी से धोकर हटा लें, इससे त्वचा में निखार और चमक दोनों आते है।

केले के छिलकों को बारीक टुकड़ों में काटकर उसके अंदर हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते है, इसी पेस्ट में थोड़ी चीनी डाल दी जाए तो केले का पील स्क्रब तैयार हो जाता है।