Black Tea Benefits: बालों की सेहत के लिए वरदान है यह चाय, जानें इसके गुणकारी लाभ

Black Tea Benefits: हर इंसान चाहता है कि उसके बाल लंबे और काले हो, जिसके लिए लोग काफी सारे तरीके अपनाते है, आप लोग नेचुरल तरीका अपना सकते है।

 

Top Haryana, New Delhi: आपके बाल कम हो रहे है या फिर बालों की ग्रोथ रुक गई है तो अब आपको बाजार वाले महंगे प्रोडक्ट्स पर अपने पैसे खर्च करने की कोई आवश्यकता नहीं है, किचन में मिलने वाली सामान्य चीज काली चाय आपके बालों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकती है।

काली चाय में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, प्रोटीन और कैफीन स्कैल्प की सेहत को बेहतर करते है और बालों को मजबूत करते है, आइए जानते है इस खबर के माध्यम से काली चाय के लाभ और इसे उपयोग करने का सही तरीका।

बालों के लिए काली चाय 

काली चाय के अंदर मौजूद कैफीन स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को अच्छा करता है, जिससे बालों की ग्रोथ में तेजी आती है, यह हार्मोन DHT को ब्लॉक करता है, जो बाल झड़ने का मुख्य कारण होता है, नियमित रूप से इसके इस्तेमाल से बाल काले और घने बनते है, काली चाय के सेवन से बालों को अनेक तरह के फायदे मिलते है।

बालों को मजबूती  

काली चाय का इस्तेमाल उन लोगों के लिए बेहद लाभकारी होता है, जिनके बाल बहुत तेजी से झड़ते है, काली चाय में मौजूद कैफीन बालों की जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन को अच्छा बनाता है, जिससे बालों को आवश्यक पोषण तत्व और प्राप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलती है, जिससे बाल मजबूत होते है। 

बालों की चमक  

आपके बाल सफेद होने लगे है तो काली चाय एक प्राकृतिक कलर बूस्टर की तरह कार्य करती है, काली चाय के नियमित इस्तेमाल से बालों में नेचुरल निखार आता है और सफेद बाल कुछ हद तक काले हो जाते है, बालों में एक सुंदर प्राकृतिक चमक भी दिखाई देने लगती है।

स्कैल्प को बनाए हेल्दी  

काली चाय के अंदर मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण स्कैल्प को स्वस्थ बनाए रखने में सहायता करते है, यह स्कैल्प को साफ रखती है। जिससे खुजली जैसी दिक्कतें कम होती है, स्कैल्प स्वस्थ रहेगा तो बालों की ग्रोथ भी अच्छी होगी। काली चाय स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करती है, जिससे सही मात्रा में ऑक्सीजन और न्यूट्रिएंट्स पहुंचते है तो बालों में मजबूती आती है। 

काली चाय का सही इस्तेमाल  

काली चाय को उपयोग करने के लिए सबसे पहले 2 कप पानी में 2 चम्मच काली चाय डालकर 5 मिनट तक उबालते रहे और जब यह ठंडी हो जाए तब इसे बालों पर उपयोग करें।

शैंपू करने के बाद बालों में यह चाय लगाएं और स्कैल्प पर अच्छी तरह से मसाज करें, इसके बाद 30 मिनट तक इसे बालों में लगा रहने दें और फिर पानी से बालों को ठीक से धो लें।