RCB vs RR Match: कोहली को रोकेंगे संदीप, विराट भी अपना बदला लेने को है तैयार
Top Haryana, RCB vs RR Match: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और अब मुकाबला है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच। दोनों टीमें जब-जब आमने-सामने होती हैं, मुकाबला बेहद दिलचस्प होता है। आंकड़े भी यही बताते हैं कि इन दो टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है।
अब तक इन दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ कुल 32 मैच खेले हैं। इनमें से 16 बार RCB ने जीत दर्ज की है, जबकि 14 बार RR को सफलता मिली है। दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। इन आंकड़ों से साफ है कि दोनों टीमें लगभग बराबरी की टक्कर देती रही हैं।
यह भी पढ़ें- LSG vs DC Match: लखनऊ का मुकाबला दिल्ली से आज, पंत की टीम में खतरनाक बॉलर की हुई वापसी
राजस्थान का पलड़ा भारी
बेंगलुरु के मैदान की अगर बात की जाए , तो यहां राजस्थान का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है। इस मैदान पर RR ने RCB के खिलाफ चार मैच जीते हैं, जबकि RCB को सिर्फ तीन बार जीत मिली है। दो मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला।
इस सीजन की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की हालत कुछ खास नहीं रही है। उन्होंने आठ में से सिर्फ दो मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर हैं। RCB की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और आठ में से सिर्फ तीन मुकाबले हारी है। RCB के खाते में 10 अंक हैं और वो तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
कोहली बनाम संदीप शर्मा, दिलचस्प होगी टक्कर
विराट कोहली का इस सीजन में बल्ला खूब चला है। उन्होंने अब तक आठ पारियों में चार अर्धशतक लगाए हैं। राजस्थान के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। संदीप शर्मा ने कोहली को आईपीएल में सबसे ज्यादा यानी 7 बार आउट किया है। कोहली का संदीप के खिलाफ औसत सिर्फ 16.6 का रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कोहली का अनुभव या संदीप की रणनीति देखना होगा कौन बाज़ी मारता है ।
जायसवाल की शानदार फॉर्म में
राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल लगातार अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। खास बात यह है कि तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा रहता है। भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाज के खिलाफ जायसवाल का रिकॉर्ड शानदार है।
उन्होंने भुवनेश्वर के खिलाफ आठ पारियों में कभी अपना विकेट नहीं गंवाया और 174 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। हालांकि इस मैच में भुवनेश्वर नहीं बल्कि RCB के गेंदबाज़ सामने होंगे लेकिन जायसवाल की फॉर्म को देखकर लग रहा है कि वो लगातार चौथा अर्धशतक लगाने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा का नाम किया रोशन, हिसार के रोहित नेहरा ने कुश्ती में दिखाया दम, जीता गोल्ड मेडल