Masoom Sharma controversy: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का बड़ा खुलासा, मेरे साथ हो रही है साजिश
Top Haryana: मासूम शर्मा का कहना है कि न तो कोई जानकारी दी गई और न ही कोई नोटिस, फिर भी उनका इंस्टाग्राम पेज भारत में बंद कर दिया गया। मासूम शर्मा ने बताया कि सबसे पहले उनके कुछ गानों पर बैन लगाया गया, फिर उनके मेरठ और ग्वालियर में होने वाले कॉन्सर्ट भी रद्द कर दिए गए। अब उनका इंस्टाग्राम फैन पेज भी भारत में बंद कर दिया गया है। इस पेज पर करीब 7.61 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। पेज बंद होने के बाद मासूम ने एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने फैंस से बातचीत की और अपनी बात रखी।
सरकार में बैठे एक व्यक्ति पर लगाया आरोप
मासूम शर्मा ने यह भी कहा कि इस मामले में सरकार का सीधा रोल नहीं है। पर सरकार में बैठे एक ऊंचे पद वाले व्यक्ति के इशारे पर यह सब हो रहा है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अगर कोई नियम या कानून है तो पहले उन्हें बताया जाना चाहिए था। बिना कोई ईमेल या सूचना दिए उनका पेज बंद करना गलत है।
यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा में बीपीएल राशन कार्ड की जांच शुरू, 4.50 लाख परिवारों को लिस्ट से किया बाहर
फैंस का प्यार मेरी ताकत है
मासूम शर्मा ने कहा कि उनके खिलाफ चाहे जो भी किया जाए परंतु उनके फैंस का प्यार कभी खत्म नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, "मैं नीचे नहीं गिर रहा, बल्कि हर मुश्किल मुझे और मजबूत बना रही है। मुझे गर्व है कि मैं लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुका हूं।"
मुख्यमंत्री ने की थी तारीफ
हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी मासूम शर्मा की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मासूम ऐसे कलाकार हैं जिनके गाने सुनकर लोग खुद को रोक नहीं पाते और झूमने लगते हैं। मार्च 2025 में सरकार ने गन कल्चर और हिंसा को बढ़ावा देने वाले कंटेंट पर रोक लगाने के लिए मासूम शर्मा के 10 गानों पर बैन लगाया था।
फैंस के समर्थन से मिल रही हिम्मत
मासूम शर्मा ने कहा कि इन सब मुश्किलों के बावजूद वे अपने फैंस की वजह से मजबूत बने हुए हैं। उन्होंने अपने फैंस से अपील की कि वे इसी तरह उनका साथ देते रहें। उन्होंने कहा, "आप लोग ही मेरी ताकत हैं। जब तक आप मेरे साथ हैं, मुझे कोई नहीं रोक सकता।"
इस पूरे मामले ने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक नई बहस छेड़ दी है। कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि कलाकारों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है, जबकि उनकी कला से लाखों लोग जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Delhi-Jaipur Highway: अब बदलेगा दिल्ली-जयपुर हाईवे का चेहरा, सफर होगा ज्यादा आसान और सुरक्षित