Delhi-Jaipur Highway: अब बदलेगा दिल्ली-जयपुर हाईवे का चेहरा, सफर होगा ज्यादा आसान और सुरक्षित

Top Haryana: दिल्ली-जयपुर हाईवे (एनएच-8) के दिल्ली से गुड़गांव तक के हिस्से की हालत अब सुधारी जाएगी। करीब 20 साल बाद इस हिस्से की मरम्मत और अपग्रेड किया जाएगा। इस काम पर लगभग 245 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे रोजाना सफर करने वाले लाखों लोगों को राहत मिलेगी और सड़क हादसे भी कम होंगे।
इस हाईवे से हर दिन करीब तीन लाख गाड़ियाँ गुजरती हैं, जिससे यहां काफी ट्रैफिक रहता है। सड़क की हालत खराब होने की वजह से आए दिन जाम लग जाता है और गाड़ियों को झटके लगते हैं। कई बार इन झटकों की वजह से दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। इसी को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने हाईवे को सुधारने का फैसला लिया है।
42 किलोमीटर का हिस्सा सबसे ज्यादा खराब
गुड़गांव में औद्योगिक क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी वजह से इस हाईवे पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा बढ़ गया है। सबसे ज्यादा दबाव करीब 42 किलोमीटर के हिस्से पर है। सड़क टूट चुकी है और जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- Haryana news: चंडीगढ़ से पंचकूला के बीच सफर होगा आसान, इस जगह पर बनेगा नया हाई-लेवल पुल
ब्लैक स्पॉट होंगे खत्म, लाइट और सुरक्षा होगी बेहतर
परियोजना निदेशक आकाश पाड़ी ने बताया कि हाईवे पर जहां सबसे ज्यादा हादसे होते हैं, उन ब्लैक स्पॉट्स को खत्म किया जाएगा। रात के समय सड़क पर रोशनी के लिए नई और तेज चमक वाली स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। सुरक्षा बढ़ाने के लिए न्यू जर्सी बैरियर जैसे मजबूत बैरियर लगाए जाएंगे, ताकि दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।
हीरो होंडा चौक से खेड़की दौला टोल तक होगा खास ध्यान
इस हिस्से में बारिश के समय जलभराव की समस्या होती है। यहां पानी भरने से ट्रैफिक और बढ़ जाता है। इस परेशानी से बचने के लिए अंडरपास और सर्विस रोड को भी सुधारने का काम किया जाएगा। काम शुरू करने से पहले पूरा तकनीकी सर्वे किया जाएगा।
सर्विस रोड का भी होगा कायाकल्प
हाईवे के किनारे बनी सर्विस रोड की हालत भी बहुत खराब है। बारिश में यह सड़क जलभराव की वजह से और भी बिगड़ जाती है, जिससे जाम लग जाता है। इस सर्विस रोड को भी पूरी तरह से सुधारा जाएगा। फुटपाथ ठीक किए जाएंगे और क्रैश बैरियर बदले जाएंगे। नई स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी, जो ऑटोमैटिक होंगी और सुरक्षित तरीके से लगाई जाएंगी ताकि चोरी न हो सके।
अवैध एंट्री और एग्जिट प्वाइंट होंगे बंद
सर्वे के दौरान पाया गया कि हाईवे पर 51 अवैध एंट्री और एग्जिट प्वाइंट हैं। इन्हें बंद किया जाएगा क्योंकि ये सड़क हादसों का बड़ा कारण बनते हैं। इस पूरे अपग्रेड प्रोजेक्ट का मकसद है कि हाईवे पर सफर सुरक्षित, आसान और तेज बनाया जा सके। काम जल्द शुरू होगा और उम्मीद है कि लोगों को काफी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा में बीपीएल राशन कार्ड की जांच शुरू, 4.50 लाख परिवारों को लिस्ट से किया बाहर