Rajasthan Conductor Bharti 2025: कंडक्टर पदों पर निकली बम्पर भर्ती, आवेदन हुए शुरू, जानें कैसे करें आवेदन

Rajasthan Conductor Bharti 2025: राजस्थान में सरकार ने कंडक्टर पदों पर भर्ती का आयोजन किया है जिसके फॉर्म भरना शुरू हो गए है, आइए जानें पूरी जानकारी...
 

Top Haryana. Rajasthan Desk: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड विभाग की और से राजस्थान रोडवेज कंडक्टर के बम्पर पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं और सरकारी नौकरी की खोज में हैं वे जल्द से जल्द इस भर्ती में शामिल होने के लिए फॉर्म भरने की प्रकिया पूरी कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 अप्रैल 2025 तय की गई है।

एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन तरीके से आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या SSO पोर्टल पर जाकर भरा जा सकता है। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

यह भी पढ़ें- UP Police Recruitment 2025: एसआई और कॉन्स्टेबल के 23 हजार से अधिक पदों पर निकलेगी भर्ती, जानें पूरी डिटेल

Rajasthan Conductor Bharti 2025: के लिए कंडक्टर पदों के लिए योग्यता

Rajasthan Conductor भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी एग्जाम उत्तीर्ण की हो। उम्मीदवार के पास ड्राइवर का वैध लाइसेंस एवं बैज होना चाहिए। उम्मीदवार ने न्यूनतम आयु 18 साल पूरी कर ली हो और 40 साल की उम्र न हो। इस भर्ती के लिए आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमों के अनुसार विभाग की और से छूट दी जाएगी। आवेदन करने वालें अभियार्थी इस बात का जरूर ध्यान रखें कि उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी।

Rajasthan Conductor Bharti 2025: के लिए कैसे करें अप्लाई

Rajasthan Conductor भर्ती में आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन पोर्टल rssb.rajasthan.gov.in पर रिक्रूटमेंट एडवर्टीजमेंट पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक वालें ऑप्शन पर क्लिक करें अथवा SSO पोर्टल rssb.rajasthan.gov.in से लॉग इन करने के बाद सिटीजन एप्स G2C पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करके किया जा सकता है।

आवेदन के लिए पहले उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अन्य जानकारी भरकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Rajasthan Conductor Bharti 2025: रिटन एग्जाम के तरीके से होगा चयन

Rajasthan Conductor भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन के लिए लिखित एग्जाम में भाग लेना होगा। लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय (वस्तुनिष्ठ) प्रकार के कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए 100 अंक निर्धारित है। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। इस एग्जाम में किसी बीच प्रकार की माइनस मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

Rajasthan Conductor भर्ती के जरिए कुल 500 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से गैर अनुसूचित एरिया के लिए 454 पद और अनुसूचित एरिया के लिए 46 पद आरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें - April 2025 Holidays List : अप्रैल महीने में इतने दिन रहेगी स्कूल और कॉलेजों की छुट्टियां, यहां देखें पूरी लिस्ट