Haryana news: हरियाणा सरकार ने CET से पहले ग्रुप C की भर्ती में किया बड़ा बदलाव, जानें नए नियम

Haryana news: हरियाणा सरकार ग्रुप C की भर्ती में फेरबदल किया है, आइए जानें क्या नया बदलाव है?
 

Top Haryana: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को हरियाणा सरकार से एक बड़ा फैसला लेने की अनुमति मिल गई है। सरकार ने आयोग के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें ग्रुप C के अंतर्गत आने वाले 1 हजार 281 पदों को वापस लेने की बात कही गई थी। यह फैसला हरियाणा में इसी महीने आयोजित होने जा रहे कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) से पहले लिया गया है। अब इन पदों पर दोबारा भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

पहले आवेदन लिए गए, पर प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी
इन 1 हजार 281 पदों में से अधिकतर वे हैं जिनके लिए आयोग ने पहले विज्ञापन जारी कर दिए थे और अभ्यर्थियों से आवेदन भी मांग लिए गए थे। पर इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई थी। न तो इनकी परीक्षा हुई और न ही कोई चयन प्रक्रिया शुरू हुई। अब सरकार ने फैसला लिया है कि जिन पदों पर भर्ती आगे नहीं बढ़ी, उन्हें वापस लेकर दोबारा विज्ञापन निकाला जाएगा।

यह भी पढ़ें- Career Tips: 10वीं के बाद करें यह डिप्लोमा, मिलेगी पक्की नौकरी, बनेगा सुनहरा भविष्य

CET 2025 के बाद आएगा नया विज्ञापन
ऐसा माना जा रहा है कि ये पद अब हरियाणा CET 2025 के बाद दोबारा विज्ञापित किए जाएंगे। अच्छी बात यह है कि जो उम्मीदवार पहले इन पदों के लिए योग्य थे, वे नए विज्ञापन में भी पात्र माने जाएंगे। उन्हें फिर से पात्रता साबित करने की जरूरत नहीं होगी, बस CET पास करना होगा।

किन पदों पर पड़ेगा असर?
जिन 1 हजार 281 पदों को वापस लिया जा रहा है, उनमें सबसे ज्यादा संख्या ड्राफ्ट्समैन सिविल के पदों की है  कुल 367 पद। ऑटो डीजल मैकेनिक के 319 पद, फिटर के 180 पद और सहायक ड्राफ्ट्समैन सिविल के 156 पद भी शामिल हैं। ये सभी पद तकनीकी क्षेत्र से जुड़े हैं और युवाओं के लिए रोजगार का अच्छा मौका माने जाते हैं।

पहले से जारी विज्ञापन पर क्या होगा असर?
HSSC ने 16 अगस्त 2024 को पुलिस विभाग में 5 हजार 600 सिपाही के पदों के लिए भी विज्ञापन जारी किया था। इन पदों के लिए आवेदन भी मांगे गए थे, लेकिन भर्ती प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई। इसी तरह, कुछ अन्य पदों की लिखित परीक्षा हो चुकी है और चयन सूची भी जारी कर दी गई है, लेकिन उसके बाद की प्रक्रिया जैसे दस्तावेज सत्यापन या नियुक्ति अभी तक नहीं हो सकी है।

आगे क्या होगा?
अब आयोग इन 1 हजार 281 पदों को लेकर एक अधिसूचना जारी करेगा, जिसमें बताया जाएगा कि ये पद वापस ले लिए गए हैं। इसके बाद CET के परिणाम के आधार पर इन पदों के लिए नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे उन युवाओं को फायदा होगा जो अब तक मौका नहीं पा सके थे।

यह भी पढ़ें- SSC Exam Calendar 2025: परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर, SSC एग्जाम कैलेंडर 2025 जारी