Haryana News: हरियाणा में चौथी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, अब केवल दो बार होगी परीक्षा
Top Haryana: हरियाणा में इन कक्षाओं के छात्रों को साल में केवल दो बार ही परीक्षा देनी होगी। पहले विद्यार्थियों को पूरे शैक्षणिक सत्र के दौरान तीन बार परीक्षा देनी होती थी जिसमें एक सेट परीक्षा (छात्र मूल्यांकन परीक्षा) भी शामिल थी।
अब यह परीक्षा नहीं होगी और केवल अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा ही आयोजित की जाएगी।
हरियाणा सरकार ने पहले सेट परीक्षा का प्रावधान रखा था जो 20 अंक की होती थी। इस परीक्षा में हर विषय के लिए अलग-अलग 20 अंकों के पेपर होते थे। सेट परीक्षा का आयोजन लगभग साल में तीन बार होता था।
खासकर 28 जुलाई से सेट परीक्षा का आयोजन होना था अब इस परीक्षा को बंद कर दिया गया है। इससे छात्रों और शिक्षकों दोनों पर परीक्षा का बोझ कम होगा क्योंकि सेट परीक्षा के लिए काफी समय और मेहनत लगती थी।
हरियाणा के विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने इस फैसले के संबंध में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र जारी किया है। पत्र में बताया गया है कि इस शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कक्षा चौथी से आठवीं तक के छात्रों को केवल अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा देनी होगी।
अर्धवार्षिक परीक्षा 40 अंकों की होगी जो सितंबर महीने में आयोजित की जाएगी। वहीं वार्षिक परीक्षा 80 अंकों की होगी और यह मार्च में ली जाएगी।
इस नए फैसले से छात्रों को मानसिक दबाव कम महसूस होगा क्योंकि अब उन्हें अधिक बार परीक्षा का सामना नहीं करना पड़ेगा। पहले तीन बार परीक्षा होने की वजह से छात्रों को लगातार पढ़ाई और तनाव का सामना करना पड़ता था।
अब केवल अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा ही उनके लिए मुख्य परीक्षा बन जाएंगी। इससे छात्रों को समय से पहले तैयारी करने का मौका मिलेगा और उनके अध्ययन पर ज्यादा ध्यान केंद्रित हो सकेगा।