Haryana news: हरियाणा में BPL राशन कार्ड धारक जल्द करवाएं ये काम, नहीं तो रुक सकता है राशन

Top Haryana: हरियाणा सरकार ने बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) और अंत्योदय अन्न योजना के राशन कार्ड धारकों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने बताया है कि जिन लोगों ने अब तक अपनी ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं करवाई है वे जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी कर लें। ऐसा न करने पर राशन डिपो से राशन मिलना बंद हो सकता है।
5 साल से ऊपर के सभी कार्डधारकों को करानी है e-KYC
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी अमित शेखावत ने जानकारी दी है कि यह प्रक्रिया 5 वर्ष से अधिक आयु के सभी राशन कार्डधारकों के लिए अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक करीब 53% राशन कार्डधारकों ने e-KYC करा ली है लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोग बाकी हैं।
ई-केवाईसी के लिए कहां जाएं?
e-KYC कराना बहुत आसान है। नागरिक अपने नजदीकी राशन डिपो पर जाकर यह प्रक्रिया कर सकते हैं। राशन डिपो पर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण यानी अंगूठे या उंगली की पहचान के जरिए यह काम होता है और यह पूरी प्रक्रिया एक मिनट से भी कम समय में पूरी हो जाती है।
नागरिक “मेरी केवाईसी” मोबाइल ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप की मदद से लोग घर बैठे भी e-KYC कर सकते हैं।
डिपो पर विशेष शिविर और जागरूकता अभियान
जिला अधिकारी ने सभी राशन डिपो संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने गांवों और वार्डों में मुनादी (घोषणा) कराएं ताकि लोग इस जरूरी प्रक्रिया के प्रति जागरूक हो सकें।
साथ ही विशेष ई-केवाईसी शिविर भी लगाए जाएं ताकि जो लोग अब तक e-KYC नहीं करा सके हैं वे भी आसानी से यह प्रक्रिया पूरी कर सकें।
ई-केवाईसी न कराने पर परेशानी
यदि कोई कार्डधारक तय समय पर e-KYC नहीं करवाता है तो उसका राशन डिपो से बंद किया जा सकता है। बाद में दोबारा राशन चालू कराने में समय लग सकता है और अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ सकती है।
संपर्क के लिए कहां जाएं?
यदि किसी नागरिक को इस प्रक्रिया में कोई परेशानी आती है या जानकारी चाहिए तो वह अपने नजदीकी खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय में संपर्क कर सकता है।