हरियाणा में होगा 194 KM रेलवे लाइन का निर्माण, इन शहर और गांव से होकर गुजरेगी
Top Haryana: हरियाणा वासियों के लिए रेल मंत्रालय की ओर से एक बड़ी खुशखबरी आई है। रेल मंत्रालय ने दिल्ली और अंबाला के बीच में जो रेलवे मार्ग स्थित है उसको फोरलेन में बदलने की मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद अब हरियाणा में 194 KM रेलवे लाइन का निर्माण किया जाएगा। जिससे प्रदेश में विकास का स्तर और ज्यादा बढ़ जाएगा।
किसके बीच में होगा निर्माण
इस नई रेलवे लाइन का निर्माण दिल्ली और अंबाला के बीच किया जाएगा। जिसकी दूरी 193.6 किलोमीटर है। अब इस रेलवे लाइन को 4 लाइन वाले कॉरिडोर में इसका अपग्रेड किया जाएगा। क्योंकि पहले यह 2 लाइन ही था। इस रेलवे लाइन के निर्माण से रेलवे नेटवर्क का विस्तार और ज्यादा होगा। साथ ही यात्रियों को भी और ज्यादा बेहतर सेवाएं मिलेगी।
यह भी पढ़ें- FASTag को लेकर बड़ी खबर, अब इन लोगों का साल भर टोल फ्री, नई नीति जल्द लागू
क्यों किया जा रहा है निर्माण
इस नई लाइन का निर्माण इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पहले इस रेलवे ट्रेक पर 2 लाइन ही थी जिससे की ट्रेनों के टाइम पर ना आना, लाइन पर ज्यादा दबाव रहने से दुर्घटना का ज्यादा खतरा रहना आदि समस्यायें रहती थी। अब इस लाइन के निर्माण हो जाने से ये समस्यायें दूर हो जाएगी।
कितना है बजट
इस कार्य को पूरा होने में लगभग चार साल का समय लग सकता है। इस नई रेलवे लाइन के लिए रेल मंत्रालय की ओर से 7,074 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। इस रेलवे लाइन की कुल लंबाई 193.6 किलोमीटर है। सरकार को उम्मीद है की इसका निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
फॉरलेन लाइन बनने से क्या होगा
फॉरलेन लाइन का निर्माण होने से इस लाइन पर ज्यादा मालगाड़ी माल लेकर जा सकती है। पहले 2 लाइन होने से इस रेलवे लाइन पर ज्यादा मालगाड़ी नहीं जा सकती थी जिसके कारण सरकार को काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ता था। अब इसके निर्माण से सरकार को और लोगों क भी इसका फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में इन जिलों से होकर गुजरेंगे ये तीन New Expressway, जमीनो के रेट होंगे दोगुने