Haryana news: हरियाणा से राजस्थान तक दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, जानिए कौन-कौन से शहर होंगे शामिल

Haryana news: हरियाणा से राजस्थान बीच नई नमो भारत ट्रेन चलाई जा रही है, जिससे की कई शहरों को फायदा मिलने वाला है, आइए जानें विस्तार से...
 

Top Haryana: हरियाणा और राजस्थान के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दिल्ली-एनसीआर में बेहतर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसी दिशा में अब "नमो भारत ट्रेन" को दिल्ली से राजस्थान तक चलाने की तैयारी की जा रही है। यह ट्रेन दिल्ली के सराय रोहिल्ला से शुरू होकर गुरुग्राम और रेवाड़ी होते हुए राजस्थान के नीमराना तक जाएगी।

कितना खर्च आएगा?

इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 35 हजार 743 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस रूट की पूरी डिटेल तैयार कर ली गई है और अब इसे लागू करने की तैयारी चल रही है। यह ट्रेन दिल्ली और जयपुर के बीच यात्रा को आसान और तेज बनाएगी। खासकर हरियाणा और राजस्थान के लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा की इन जातियों को लगा झटका, अब फिर से बनवाना होगा नया कास्ट सर्टिफिकेट

क्या होगा नया रूट?

ट्रेन का सफर दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन से शुरू होगा। इसके बाद यह ट्रेन INA, मुनिरका और एरो सिटी जैसे इलाकों से गुजरेगी। इसके बाद ट्रेन दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पहुंचेगी, जहां से यह गुरुग्राम के कई महत्वपूर्ण स्थानों से होकर गुजरेगी। गुरुग्राम में ट्रेन साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला और मानेसर से होकर गुजरेगी।

गुरुग्राम के बाद यह ट्रेन पचगांव, बिलासपुर चौक, धारूहेड़ा, बावल और रेवाड़ी से होकर राजस्थान में प्रवेश करेगी। अंत में यह ट्रेन नीमराना के पास जाकर रुकेगी।

कितने स्टेशन होंगे?

इस रूट पर कुल 17 स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें से 8 स्टेशन अंडरग्राउंड (भूमिगत) होंगे, यानी जमीन के नीचे बनाए जाएंगे। इनमें से 5 अंडरग्राउंड स्टेशन साइबर सिटी, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर गुरुग्राम में होंगे। दिल्ली के 3 स्टेशन INA, मुनिरका, एरो सिटी भी अंडरग्राउंड होंगे। बाकी के 9 स्टेशन एलिवेटेड होंगे, यानी ये स्टेशन जमीन से ऊपर पुल की तरह बने होंगे।

लोगों को क्या फायदा होगा?

इस ट्रेन के शुरू होने से दिल्ली, गुरुग्राम, रेवाड़ी और नीमराना के लोगों को तेज और आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी। अभी इन इलाकों में सड़क यातायात पर बहुत दबाव है, जिससे लोग जाम में फंस जाते हैं। नमो भारत ट्रेन से यात्रा का समय बचेगा और लोगों की जिंदगी आसान होगी।

यह भी पढ़ें- Haryana news: सिरसा एयरबेस के पास जोरदार धमाका, पाकिस्तान से दागी गई मिसाइल खेतों में गिरी