Haryana news: हरियाणा की इन जातियों को लगा झटका, अब फिर से बनवाना होगा नया कास्ट सर्टिफिकेट

Top Haryana: हरियाणा सरकार ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे राज्य की कई जातियों के लोगों को फिर से अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा। यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि अब अनुसूचित जाति (SC) को दो हिस्सों में बांटा गया है। पहले इन जातियों को SC श्रेणी में रखा गया था।
अब इनका वर्गीकरण बदल कर DSC (Deprived Scheduled Castes – वंचित अनुसूचित जाति) में कर दिया गया है। इस बदलाव के कारण अब इन जातियों के लोगों को नया DSC जाति प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य होगा।
जाति प्रमाण पत्र सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बहुत जरूरी दस्तावेज होता है। इसके बिना छात्रवृत्ति, आरक्षण, और कई अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता। इसलिए सरकार ने स्पष्ट किया है कि जिन लोगों की जाति अब DSC में शामिल की गई है, वे जल्द से जल्द नया जाति प्रमाण पत्र बनवाएं, ताकि उन्हें किसी योजना का लाभ लेने में दिक्कत न हो।
यह भी पढ़ें- Haryana news: सिरसा एयरबेस के पास जोरदार धमाका, पाकिस्तान से दागी गई मिसाइल खेतों में गिरी
किन जातियों को बनवाना होगा नया DSC प्रमाण पत्र?
हरियाणा सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार निम्न जातियों के लोगों को DSC प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य होगा।
धानक, बाल्मीकि, बंगाली, बरार, बुरार, बरार, बटवाल, बरवाला, बौरिया, बावरिया, बाजीगर, भंजरा, चनाल, दागी, दारैन, देहा, धाय, धीया, धर्मी, ढोगरी, धांगरी, सिग्गी, डुमना, महाशा, डूम, गागरा, गांधीला, गांडील, गोंडोला, कबीरपंथी, जुलाहा, खटीक, कोरी, कोली, मारिजा, मारेचा, मजहबी, मजहबी सिख, मेघ, मेघवाल, नट, बड़ी, ओड, पासी, पेरना, फेरेरा, सनहाई, सनहाल, सांसी, भेड़कुट, मनेश, सनसोई, सपेला, सपेरा, सरेरा, सिकलीगर, बैरिया और सिरकीबंद। इन जातियों के लोग अगर पहले SC प्रमाण पत्र का उपयोग कर रहे थे, तो अब उन्हें इसे अपडेट करवा कर नया DSC प्रमाण पत्र बनवाना होगा।
जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
यदि आप उपरोक्त जातियों में से किसी एक से आते हैं, तो DSC जाति प्रमाण पत्र बनवाते समय आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी
- स्वयं द्वारा सत्यापित घोषणा पत्र (Affidavit)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल पता
कैसे बनवाएं नया प्रमाण पत्र?
आप अपने नजदीकी CSC सेंटर (जन सेवा केंद्र) या ऑनलाइन हरियाणा सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय सभी जरूरी दस्तावेजों को साथ लेकर जाएं। सही जानकारी देने पर प्रमाण पत्र कुछ दिनों में बनकर मिल जाएगा।
हरियाणा सरकार का यह फैसला सामाजिक रूप से पिछड़ी जातियों को अलग से चिन्हित कर उनके लिए विशेष योजनाएं लागू करने की दिशा में एक अहम कदम है। इससे इन जातियों को सरकारी योजनाओं का सीधा और बेहतर लाभ मिल सकेगा। यदि आपकी जाति ऊपर दी गई सूची में है, तो आप बिना देरी किए जल्द से जल्द नया DSC जाति प्रमाण पत्र बनवाएं।
यह भी पढ़ें- Haryana news: सिरसा एयरबेस के पास जोरदार धमाका, पाकिस्तान से दागी गई मिसाइल खेतों में गिरी