Manisha Death Case: मनीषा मौ*त मामले में CBI की जांच तेज, परिजनों और स्कूल स्टाफ से पूछताछ
Top Haryana: पूछताछ दौरान सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण भी किया गया और घटनास्थल के समय को स्वजनों की मौजूदगी में मैच किया गया। सीबीआई की टीम पिछले 19 दिनों से इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कई व्यक्तियों से पूछताछ की जा चुकी है।
सीबीआई की जांच की प्रगति
सीबीआई टीम ने अब तक प्ले स्कूल के संचालकों, स्टाफ, नर्सिंग कॉलेज के संचालकों, मनीषा के परिजनों, बकरी पालक, खेत मालिक, दुकानदारों और लाइब्रेरी संचालकों से पूछताछ की है।
इसके साथ ही सीन ऑफ क्राइम का रीक्रिएशन भी किया जा चुका है। अब सीबीआई ने अलग-अलग पक्षों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ शुरू कर दी है ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके।
सीबीआई की टीम 3 सितंबर से जांच कर रही है
सीबीआई टीम 3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी और तभी से मामले की जांच शुरू की थी। टीम ने नर्सिंग कॉलेज, प्ले स्कूल, खेतों, दुकानों और संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की।
इसके अलावा सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब (CFSL) की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर चुकी है। अब तक जांच लगभग पूरी हो चुकी है और उम्मीद जताई जा रही है कि मामले का खुलासा जल्द ही हो जाएगा।
Haryana News: हरियाणा में पराली जलाने पर सख्त कार्रवाई, लगेगा भारी जुर्माना, सरकार ने जारी करा आदेश
मनीषा की हत्या की जानकारी
11 अगस्त को मनीषा, जो कि ढाणी लक्ष्मण गांव की रहने वाली थीं, प्ले स्कूल में पढ़ाने गई थीं, लेकिन वह वापस नहीं लौटीं। इसके बाद परिजनों ने उनकी काफी तलाश की और फिर 12 अगस्त को पुलिस को सूचित किया।
13 अगस्त को मनीषा का शव भिवानी जिले के सिंघानी गांव में नहर के किनारे मिला। गले पर चोट के निशान पाए जाने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। शव का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल में किया गया लेकिन परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
इसके बाद मनीषा का दूसरा पोस्टमार्टम पीजीआई रोहतक में कराया गया और विसरा जांच में शरीर में जहरीला पदार्थ पाए जाने की पुष्टि हुई। इस पर परिजनों ने धरना प्रदर्शन किया और एम्स दिल्ली में पोस्टमार्टम और सीबीआई जांच की मांग की।
सरकार ने उनकी मांग मानते हुए जांच की दिशा को तेज किया। 21 अगस्त को मनीषा का गांव में अंतिम संस्कार किया गया।