HTET 2025: परीक्षा खत्म होते ही आंसर-की जारी, यहां से सीधे करें डाउनलोड, 3 अगस्त तक करें आपत्ति दर्ज
Top Haryana: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 30 और 31 जुलाई 2025 को हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) का सफल आयोजन किया। इस बार की परीक्षा में करीब 4 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया।
परीक्षा पूरी होते ही बोर्ड ने उसी दिन शाम को सभी विषयों की ड्राफ्ट आंसर-की अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। अगर किसी अभ्यर्थी को किसी उत्तर पर आपत्ति है तो वह निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार 3 अगस्त 2025 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है।
परीक्षा के बाद तुरंत जारी हुई आंसर-की
HTET परीक्षा तीन शिफ्टों में आयोजित की गई थी। इसमें लेवल-1 (PRT), लेवल-2 (TGT), और लेवल-3 (PGT) के प्रश्नपत्र शामिल थे। परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 लागू की गई थी और फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रखी गई थीं।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि 31 जुलाई की शाम को ही बोर्ड ने सभी विषयों की ड्राफ्ट आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी थी।
आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया और शुल्क
यदि किसी उम्मीदवार को लगता है कि किसी प्रश्न का उत्तर गलत है या आंसर-की में गलती है तो वह 1 अगस्त से 3 अगस्त 2025 शाम 5 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। इसके लिए प्रश्न के हिसाब से 1 हजार रुपये फीस देनी होगी।
आपत्ति ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए पोर्टल या लिंक के जरिए ही दर्ज की जाएगी। अगर उम्मीदवार की आपत्ति सही पाई जाती है तो वह 1 हजार रुपये की राशि वापस कर दी जाएगी। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी आपत्ति सभी प्रमाणों के साथ दर्ज करें।
अगस्त के तीसरे सप्ताह में आ सकता है रिजल्ट
बोर्ड की योजना है कि सभी आपत्तियों की जांच के बाद अगस्त के तीसरे सप्ताह तक HTET 2025 का परिणाम घोषित कर दिया जाए। यानी जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अगले महीने अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
कहां से करें आंसर-की डाउनलोड
HTET 2025 की ड्राफ्ट आंसर-की डाउनलोड करने के लिए हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट पर सभी लेवल (PRT, TGT, PGT) के पेपरों की उत्तर कुंजी विषयवार उपलब्ध है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित प्रश्नपत्र के अनुसार उत्तर जांचें और अगर कोई गलती मिले तो समय रहते आपत्ति दर्ज करें।