Haryana news: हरियाणा रोडवेज की बड़ी पहल, अब एक क्लिक पर मिलेगी बसों की पूरी जानकारी
Top Haryana: रोडवेज की बसों को मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकेगा। इससे बस यात्रियों को बस के रूट, लोकेशन और समय की सटीक जानकारी मिल सकेगी। इस नई सुविधा से लोगों को बस का इंतजार करने में लगने वाला समय बचेगा और सफर करना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा।
15 अगस्त तक शुरू हो जाएगा ट्रैकिंग सिस्टम
हरियाणा के गृह एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी है कि राज्य में 15 अगस्त 2025 तक यह बस ट्रैकिंग सिस्टम लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए एक विशेष मोबाइल एप तैयार किया जा रहा है।
जिसकी मदद से यात्री यह जान सकेंगे कि कौन सी बस कब और कहां पहुंचेगी। इस सुविधा से खासतौर पर छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और रोजाना बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ा फायदा होगा।
बस अड्डों पर लगेगी स्क्रीन, मिलेगी लाइव जानकारी
अनिल विज ने बताया कि अब एयरपोर्ट की तरह ही बस अड्डों पर भी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिन पर बसों के आने-जाने की रियल टाइम जानकारी दी जाएगी। इससे यात्रियों को यह जानने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा कि उनकी बस कहां तक पहुंची है या कितनी देर में आएगी। यह सुविधा यात्रियों के समय की बचत तो करेगी ही, साथ ही बस सेवा को ज्यादा भरोसेमंद भी बनाएगी।
रोडवेज में आएगा डिजिटल बदलाव
परिवहन विभाग सिर्फ बसों को ट्रैक करने तक ही नहीं रुकेगा, बल्कि अब रोडवेज विभाग के उपकरणों और सामान का रिकॉर्ड भी डिजिटल तरीके से रखा जाएगा। यानी अब रोडवेज डिपो में इस्तेमाल होने वाले सामान और मशीनरी की जानकारी भी कंप्यूटर सिस्टम में दर्ज की जाएगी, जिससे कामकाज में पारदर्शिता आएगी और गड़बड़ियों की संभावना कम होगी।
नए उपकरणों की खरीद की तैयारी
इस योजना को सफल बनाने के लिए परिवहन विभाग ने जरूरी उपकरणों की खरीद के लिए प्रस्ताव भी हाई पावर परचेज कमेटी को भेज दिया है। जल्दी ही इससे जुड़े तकनीकी संसाधन खरीदे जाएंगे, ताकि सिस्टम को पूरी तरह लागू किया जा सके।