Haryana news: हरियाणा में युवाओं को मिलेगा रोजगार, इन 5 नई जगहों पर बनेंगी IMT
Top Haryana: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश में 10 नए औद्योगिक शहर बसाए जाएं।
हालांकि इसमें थोड़ा समय लगेगा लेकिन तब तक सरकार 5 नई जगहों पर IMT (इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप) विकसित करने जा रही है। इससे न सिर्फ युवाओं को नौकरी के मौके मिलेंगे, बल्कि प्रदेश की आर्थिक तरक्की भी होगी।
कहां-कहां बनेंगी नई IMT
हरियाणा सरकार ने अंबाला, नारायणगढ़, जींद, रेवाड़ी और फरीदाबाद में नई IMT स्थापित करने का फैसला किया है। इन औद्योगिक टाउनशिप के लिए सरकार करीब 31 हजार एकड़ जमीन किसानों से खरीदेगी। इसके अलावा फरीदाबाद में कुछ सेक्टरों का विस्तार भी किया जाएगा, जिसके लिए आसपास के 10 से ज्यादा गांवों से 4 हजार 500 एकड़ जमीन और ली जाएगी।
35 हजार 500 एकड़ जमीन होगी खरीदी
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (HSIIDC) मिलकर लगभग 35 हजार 500 एकड़ जमीन खरीदेंगे।
खास बात ये है कि ये जमीन जबरन अधिग्रहण नहीं की जाएगी। सरकार ने जमीन खरीदने के लिए ऑनलाइन पोर्टल ebhoomi.jamabandi.nic.in शुरू किया है। इच्छुक किसान इस पोर्टल पर 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
किन गांवों से ली जाएगी जमीन
फरीदाबाद में सेक्टर-94, 96, 96A, 97, 99, 100, 101, 102, 103, 140, 141 और 142 में विकास कार्य होगा। इसके लिए खेडी कलां, नचोली, ताजपुर, धनकौला, शाहबाद, ताजापुर, बदरपुर सेद, साहूपुरा, सोताई, सुनपर, मलेरना, जाजरु जैसे गांवों के किसानों से जमीन ली जाएगी।
अंबाला में NH-152D के पास खैरा नग्गल और नंदियाली से 2 हजार एकड़, नारायणगढ़ में चेची माजरा, डेरा, हमीदपुर, टोका से 3 हजार एकड़, जींद में अमरावली खैरा, ढाठरथ, जामनी, खरक गादियां
जैसे गांवों से 12 हजार एकड़, रेवाड़ी में खेरा, आलमपुर, पहराजवास जैसे गांवों से 5 हजार एकड़ और फरीदाबाद में जेवर एयरपोर्ट से जुड़े NH के किनारे 9 हजार एकड़ जमीन खरीदी जाएगी।
बजट में की गई थी घोषणा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने बजट भाषण में 10 अत्याधुनिक औद्योगिक शहरों के निर्माण की घोषणा की थी। इन औद्योगिक शहरों से प्रदेश में निवेश बढ़ेगा, उद्योग लगेंगे और बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा। HSIIDC अब इन औद्योगिक शहरों के प्रारूप और नामों को तय करने की प्रक्रिया में जुटा है।