Haryana News: सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने का झंझट अब खत्म, घर बैठे ऐसे करें फैमली Id Update

Haryana PPP:हरियाणा सरकार ने फैमिली आईडी को अपडेट करने के तरीके में बदलाव कर दिया हैं, जानें अब कैसी होगी अपडेट

 

Top Haryana: हरियाणा सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए फैमली आईडी के आवश्यक दस्तावेज हैं। इसमें जुड़े गलत नामों को हटाने तथा सही नामों को जोड़ने का प्रावधान अब सरकार ने शुरू कर दिया है। आइए आपको बताते हैं कि तरीके से आप घर ही इसको अपडेट कर सकतें हैं। इसको अपडेट करने का सबसे बड़ा कारण यह है कि सरकार के पास सामान्य फीडबैक के आधार पर लगातार शिकायतें आ रही थी। इसलिए इस प्रकिया को चालू किया गया है।

आपको बता दें कि लोगों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। परिवार पहचान पत्र में डेटा का सत्यापन किया जा रहा हैं। प्रदेश कुछ लोग इसका गलत उपयोग भी करते हैं। इन पर सरकार नकेल कसने जा रही हैं। सरकार ने परिवार पहचान पत्र को अपडेट करने के बारें में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। 

परिवार पहचान पत्र में किसी तरह की त्रुटियां हैं, तो प्रशासन को उनके तुरंत समाधान करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने इस बारें में बताया कि नागरिक अपने खुद के मोबाइल फोन से merapariavar.haryana.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकते हैं।

शिकायत के निवारण के लिए कई कमेटियां गठित की गई हैं। नागरिक अपने खुद के मोबाइल फोन से शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के 30 दिन के अंदर-अंदर सारी प्रक्रिया पूरी कर व्यक्ति का नाम जोड़ने या हटाने की कार्यवाही को पूरा कर लिया जाएगा।  परिवार पहचान पत्र में अब किसी का नाम जोड़ा व हटाया जा सकता हैं।

इसके लिए डा. सतीश खोला ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के लिए पहले मेरा परिवार साइट लागिन करें एवं अवांछित को हटाने का विकल्प चुनें। इसके लिए  परिवार पहचान पत्र में दो नए विकल्प दिए गए हैं। 

यदि आप स्वयं को वर्तमान फैमिली आइडी से हटाना चाहते हैं तो स्वयं को अवांछित के रूप में चिन्हित कर सकते हैं, यदि आप वर्तमान फैमिली आइडी में बने रहना चाहते हैं तो आप स्वयं को आवश्यक के रूप में चिन्हित कर सकते हैं।

सरकार को इसके बारें में लगातार लोगों की शिकायतें मिल रही थी इसी के आधार पर ही यह फैसला लिया गया हैं। इनमें से कई शिकायतें ऐसी हैं, जो बार-बार की जा रही हैं, लेकिन उन्हें किसी भी स्तर पर ठीक नहीं किया जा सकता।