Haryana News: फरीदाबाद के स्टूडेंट्स को जल्द मिलेगा नेहरू कॉलेज की नई बिल्डिंग का तोहफा, पढ़ें पूरी खबर

Haryana News: फरीदाबाद के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 

Top Haryana News: मशहूर नेहरू कॉलेज का नया भवन लगभग तैयार है और जून 2025 तक इसे छात्रों को सौंप दिया जाएगा। यह नया भवन पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और इसमें पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को अब निजी कॉलेज जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

बजट की कमी से रुका था काम

कॉलेज में 12 साल से कार्यरत क्लर्क सत्यवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने इस कॉलेज की शुरुआत से लेकर अब तक का बदलाव देखा है। नए भवन का शिलान्यास 2019 में हुआ था लेकिन 2023 में बजट की कमी के कारण काम रुक गया।

लोक निर्माण विभाग (PWD) ने 35 करोड़ रुपए की मांग की थी, लेकिन सिर्फ 14 करोड़ रुपए मिले। इसी बजट से अब काम आगे बढ़ाया गया और फिलहाल फिनिशिंग का काम चल रहा है।

पुरानी बिल्डिंग हुई थी जर्जर

नेहरू कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग काफी जर्जर हालत में पहुंच गई थी और 2016 में PWD ने इसे कंडम घोषित कर दिया था। वर्तमान में कॉलेज में करीब 7 हजार छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। यहां इग्नू और गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के स्टडी सेंटर भी चल रहे हैं।

नए भवन में 15 हजार छात्रों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके बनने के बाद कॉलेज में CET, HTET और NEET जैसी परीक्षाएं भी आसानी से आयोजित हो सकेंगी।

छात्रों के लिए नई उम्मीद

सत्यवीर सिंह ने बताया कि लगभग 50 साल पुराने इस कॉलेज का नया भवन छात्रों के लिए नई पहचान और नया भरोसा लेकर आएगा। इससे न केवल शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा बल्कि छात्रों को बेहतर माहौल भी मिलेगा।