Haryana news: हरियाणा के स्कूलों में जुलाई में मिलेंगी इतनी छुट्टियां, देखिए पूरी लिस्ट
Top Haryana: 1 जुलाई से हरियाणा में गर्मियों की छुट्टियों के बाद सभी सरकारी और निजी स्कूल फिर से खुल गए हैं। जैसे ही बच्चे स्कूल लौटे, उन्हें एक और खुशखबरी मिल गई। हरियाणा शिक्षा विभाग ने जुलाई महीने की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसे देखकर बच्चे बेहद खुश हैं। इस बार जुलाई में कुल 6 दिन स्कूल बंद रहेंगे।
जुलाई में कुल 6 छुट्टियां
जुलाई महीने में बच्चों को चार रविवार, एक दूसरा शनिवार और एक राजकीय अवकाश मिलेगा। यह छुट्टियां 06 जुलाई (रविवार), 12 जुलाई (दूसरा शनिवार), 13 जुलाई (रविवार), 20 जुलाई (रविवार), 27 जुलाई (रविवार) और 31 जुलाई (वीरवार) शहीद उधम सिंह बलिदान दिवस है। इन छुट्टियों के चलते बच्चों को महीने भर की पढ़ाई के बीच कुछ आराम का मौका भी मिल जाएगा।
SAT परीक्षाओं की भी तैयारी शुरू
जुलाई में जहां एक तरफ छुट्टियां हैं, वहीं दूसरी तरफ पढ़ाई का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे जुलाई महीने में यूनिट टेस्ट और अन्य परीक्षाएं करवाएं। इसके साथ ही विभाग ने 28 जुलाई से 2 अगस्त के बीच SAT परीक्षाओं (स्टूडेंट अचीवमेंट टेस्ट) के आयोजन की भी घोषणा की है।
यह परीक्षाएं छात्रों की पढ़ाई की स्थिति का आकलन करने के लिए कराई जाती हैं, जिससे आगे की पढ़ाई बेहतर ढंग से करवाई जा सके। स्कूलों को पहले ही दिशा-निर्देश भेजे जा चुके हैं और शिक्षकों को समय पर तैयारी करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा विभाग की पूरी तैयारी
शिक्षा विभाग का मकसद है कि गर्मियों की छुट्टियों के बाद पढ़ाई को दोबारा पटरी पर लाया जाए। इसके लिए विभाग न सिर्फ नियमित कक्षाएं चला रहा है बल्कि समय पर परीक्षाएं और आकलन भी करवा रहा है। इससे विद्यार्थियों को भी पढ़ाई में गंभीरता लाने का मौका मिलेगा और शिक्षक भी बच्चों के स्तर को समझ सकेंगे।