Haryana news: हरियाणा में इस जिले के 19 गांवों में बनेगी पक्की सड़कें, सीएम ने दिए निर्माण के आदेश
Top Haryana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मोरनी और कालका के आसपास बसे 19 गांवों के लिए पक्की सड़कों के निर्माण का ऐलान किया है। इन गांवों में कुल 61 किलोमीटर लंबे कच्चे रास्तों को अब पक्का कर ब्लॉक की सड़कों में बदला जाएगा। इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी संबंधित विभागों को जारी कर दिए गए हैं।
इन गांवों को मिलेगा सड़क निर्माण का लाभ
पंचकूला के जिन 19 गांवों में यह सड़कें बनेंगी वे ज्यादातर मोरनी और कालका के पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित हैं। अब इन गांवों को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी जिससे लोगों को आने-जाने में आसानी होगी। लंबे समय से इन इलाकों के लोग कच्चे रास्तों से परेशान थे लेकिन अब पक्की सड़कें बनने से उन्हें बेहतर यातायात की सुविधा मिलेगी।
सड़क की चौड़ाई और निर्माण की योजना
मुख्यमंत्री की तरफ से बताया गया कि इन सड़कों की चौड़ाई 12 फुट रखी जाएगी। बीते सोमवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) और वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीएम ने जरूरी निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि वन विभाग से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) लेकर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाए।
निर्माण में देरी और घटिया काम पर होगी कार्रवाई
सीएम नायब सिंह सैनी ने साफ तौर पर अधिकारियों को चेतावनी दी है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। यदि निर्माण कार्य में लापरवाही या घटिया सामग्री का इस्तेमाल पाया गया तो संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही काम को समय पर पूरा करने के आदेश भी दिए गए हैं। यदि कार्य में अनावश्यक देरी होती है तो उसकी जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी।
किन-किन जगहों पर शुरू होगा कार्य
कुछ सड़कों के लिए वन विभाग से एनओसी लेकर जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसमें थापली बधिशेर से कोटी तक 1.68 किलोमीटर, पिंजौर मल्लाह से मंगनीवाला तक 1.20 किलोमीटर और गोविंदपुर से थाथर तक 5.35 किलोमीटर सड़क शामिल हैं। इन परियोजनाओं पर काम शीघ्र शुरू किया जाएगा ताकि गांवों के लोग जल्द ही पक्की सड़क की सुविधा का लाभ उठा सकें।