Haryana News: यूनिवर्सिटी में हो रही थी अफीम की खेती, जानें कैसे खुला राज

Haryana News: हरियाणा की पहली आर्ट यूनिवर्सिटी में अफीम की खेती का मामला सामने आया है। आइए जानें इसके बारे में पूरी खबर
 

Top Haryana: हरियाणा के रोहतक में स्थित राज्य की पहली आर्ट एंड कल्चर यूनिवर्सिटी में अफीम की खेती करने का मामला सामने आया हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस यूनिवर्सिटी पहुंची थी। इस दौरान पुलिस ने वहां पर जाकर देखा कि वहां अफीम के 1-2 पौधे नहीं, बल्कि सैकड़ों पौधे उगाए गए थे। पुलिस को वहां पर देखकर प्रशासन में हडकंप मच गया।

हर कोई खुद को बचाता नजर आया। किसी ने भी इसके बारे में सही से जानकारी देने की कोई भी कोशिश नहीं की। पुलिस ने वहां पर जाकर देखा तो पता चला कि बड़ी मात्रा में अफीम के पौधे लगाए गए हैं। इतना ही नहीं अफीम के पौधे पर डोडे के छिलके में कट भी लगाया गया है। यानी कि किसी के द्वारा इन अफीम को इस्तेमाल करने की कोशिश भी की गई है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि यूनिवर्सिटी में अफीम उगाने की शिकायत एक छात्र ने हरियाणा के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से की थी। इसी पर संज्ञान लेते हुए यह बड़ी कार्रवाही की गई हैं। रोहतक की विजुअल एंड आर्ट यूनिवर्सिटी में अफीम के पौधे पाए जाने से यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

यूनिवर्सिटी की नर्सरी मे अफीम के 100 से अधिक ऐसे पौधे लगाए गए हैं। यूनिवर्सिटी में सरेआम अफीम की खेती हो रही थी लेकिन अफसोस करने वाली बात तो यह हैं कि इस बात की किसी को कोई भनक तक नहीं लगी। अब किसी छात्र ने सीएम को इसकी शिकायत कर दी। इसी पर यह एक्शन लिया गया हैं।

यही नहीं लगभग चार महीने में आने वाले डोडे में कट लगाकर इसे इस्तेमाल करने की कोशिश भी की गई है। इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी के किसी छात्र ने हरियाणा के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से की थी। इस मामले की सूचना पाकर अर्बन स्टेट थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

इस बारे में अर्बन स्टेट थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली और इसके बाद वो जांच करने के लिए पहुंचे हैं।इस मामले पर आगे जानकारी देते हुए थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषी को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जाएगा।