Haryana news: महिला के नाम से बना फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट, पति को भेजे गए अश्लील मैसेज, फिर दी जान से मारने की धमकी

Haryana news: महिला ने बताया कि यह हरकत सिर्फ उसकी बदनामी करने के लिए की गई है। उसने कहा कि इस घटना के बाद से उसका पूरा परिवार...
 
instagram cyber crime

Haryana news: हरियाणा के यमुनानगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के छछरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 21 वर्षीय महिला के नाम पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना दी। इस फेक अकाउंट से महिला के पति को अश्लील मैसेज भेजे गए।

पति को भेजे गए मैसेज और कॉल
महिला को इस बात का पता तब चला जब उसके पति के पास उस फर्जी आईडी से अश्लील मैसेज आने लगे। जब परिवार ने इस अकाउंट से बात करने की कोशिश की तो जवाब में धमकियां मिलने लगीं। उस फर्जी अकाउंट से महिला के पति को इंस्टाग्राम पर कॉल कर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

यह भी पढ़ें- Haryana news: इन शहरों में बनाए जाएंगे नए सेक्टर, सरकार ने दी जानकारी, जानें पूरी लिस्ट और योजना

इस घटना से पूरा परिवार बहुत परेशान हो गया है। महिला का कहना है कि उसने कभी भी ऐसा कोई इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं बनाया और न ही ऐसे किसी काम से उसका कोई लेना-देना है। किसी ने उसकी पहचान का गलत इस्तेमाल करते हुए यह फर्जी अकाउंट बनाया है।

साइबर क्राइम पुलिस को दी गई शिकायत
महिला ने तुरंत इस पूरे मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी। पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज कर लिया है और अब जांच की जा रही है कि यह फर्जी अकाउंट किसने बनाया और उसका मकसद क्या था। पुलिस के मुताबिक इस तरह के मामले साइबर क्राइम के दायरे में आते हैं और आरोपी की पहचान करने के लिए तकनीकी मदद ली जा रही है।

महिला ने जताई चिंता
महिला ने बताया कि यह हरकत सिर्फ उसकी बदनामी करने के लिए की गई है। उसने कहा कि इस घटना के बाद से उसका पूरा परिवार मानसिक तनाव में है। कोई किसी के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर ऐसा गंदा काम करे, ये बहुत गलत है। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया पर बढ़ रहे हैं ऐसे मामले
आजकल सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी आईडी बनाकर बदनाम करने या किसी को ब्लैकमेल करने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग सतर्क रहें।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा में अब इन लोगों को मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, सरकार ने किया बड़ा फैसला