Haryana News: हरियाणा में फैमिली आईडी को लेकर बड़ी अपडेट, 7 दिन में करें ये अपडेट, वरना मानी जाएगी 3 लाख सालाना आय

Haryana News: हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र (PPP) को लेकर एक जरूरी अपडेट जारी किया है...
 

Top Haryana News: आपने अगर अब तक अपने फैमिली आईडी में वार्षिक आय (Annual Income) को अपडेट नहीं किया है तो जल्दी करें। सरकार ने साफ कहा है कि जिन लोगों ने अपनी इनकम अपडेट नहीं की है उनकी सालाना आय को ऑटोमेटिक 3 लाख रुपये मान लिया जाएगा।

यह नियम उन सभी नागरिकों पर लागू होगा जिन्होंने अपनी इनकम को या तो गलत दर्ज किया है या उसे अब तक वेरिफाई नहीं करवाया है।

क्यों जरूरी है इनकम अपडेट करना?

हरियाणा सरकार की फैमिली आईडी स्कीम के तहत हर परिवार की सालाना आय का रिकॉर्ड रखा जाता है। इसी इनकम के आधार पर लोगों को सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिया जाता है जैसे राशन कार्ड, स्कॉलरशिप, बुजुर्ग पेंशन, विधवा पेंशन, बीपीएल कार्ड आदि।

अगर आपकी इनकम गलत दर्ज है या अपडेट नहीं है तो आपको इन योजनाओं से वंचित किया जा सकता है या गलत कैटेगरी में डाल दिया जाएगा।

किसे मिलेगा मैसेज?

सरकार ने उन सभी परिवारों की पहचान कर ली है जिनकी फैमिली आईडी में इनकम या तो 0 दिखाई गई है वेरिफाई नहीं हुई है या मुखिया की मृत्यु के कारण अपडेट नहीं हुई है।

ऐसे परिवारों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा जा रहा है। इस मैसेज में कहा गया है कि 1 सप्ताह के भीतर फैमिली आईडी में इनकम अपडेट करें वरना डिफॉल्ट रूप से 3 लाख रुपये सालाना आय मान ली जाएगी।

क्या करना होगा?

जिन्हें यह मैसेज मिला है वे अपने नजदीकी CSC सेंटर (कॉमन सर्विस सेंटर) जाकर अपनी वार्षिक आय को अपडेट करवा सकते हैं। इसके लिए परिवार के मुखिया को अपनी इनकम का प्रमाण देना होगा और घोषित आय (Declared Income) दर्ज करनी होगी। इसके बाद यह जानकारी CREED विभाग द्वारा वेरिफाई की जाएगी और वैध मानी जाएगी।

बड़ी कार्रवाई की शुरुआत

हाल ही में सरकार ने करीब 3.28 लाख AAY और SBPL राशन कार्ड रद्द कर दिए हैं। इन कार्डों में भी ऐसी फैमिली आईडी थीं जिनकी इनकम जीरो दिखाई गई थी जबकि असलियत में वह पात्र नहीं थीं।

यह कदम इसीलिए उठाया गया है ताकि योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंचे और कोई भी फर्जी तरीके से सरकारी सुविधाएं न ले सके।

अंतिम तारीख याद रखें

अगर आप चाहते हैं कि आपको सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे और कोई परेशानी न हो तो आने वाले 7 दिनों के भीतर अपनी फैमिली आईडी में वार्षिक इनकम को अपडेट जरूर करवा लें। यह अपडेट ऑनलाइन भी किया जा सकता है लेकिन डॉक्यूमेंट्स सही और स्पष्ट होने जरूरी हैं।