Haryana news: हरियाणा में आंगनबाड़ी हेल्परों को बड़ी राहत, प्रमोशन कोटा बढ़ा और खाली पदों पर भर्ती की तैयारी

Haryana news: हरियाणा में आंगनबाड़ी हेल्परों को सरकार ने राहत दी है, आइए जानें पूरी खबर विस्तार से... 
 

Top Haryana news: हरियाणा सरकार ने आंगनबाड़ी हेल्परों के लिए एक अहम फैसला लिया है। सरकार ने उनके प्रमोशन कोटे को बढ़ाकर अब 50% कर दिया है, जो पहले केवल 25% था।

इस फैसले का मकसद यह है कि लंबे समय से सेवा कर रहीं अनुभवी हेल्परों को आंगनबाड़ी वर्कर बनने का मौका मिल सके। इससे हजारों हेल्परों को लाभ मिलेगा और वे अपने काम में आगे बढ़ सकेंगी।

सरकार का मानना है कि जिन हेल्परों ने सालों तक मेहनत की है उन्हें वर्कर के पद पर पदोन्नति देकर सम्मान दिया जाना चाहिए।

प्रमोशन के बाद खाली पदों पर नई भर्ती

हरियाणा सरकार ने यह भी साफ किया है कि प्रमोशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जो पद खाली बचेंगे, उनके लिए नई भर्तियां की जाएंगी। इस बारे में जानकारी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान दी गई थी।

कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने सरकार से आंगनबाड़ी में खाली पदों पर सवाल उठाया था। इसके जवाब में सरकार ने बताया कि राज्य में कुल 25 हजार 962 आंगनबाड़ी केंद्र हैं जिनमें उतनी ही वर्कर और लगभग इतनी ही हेल्परों के पद स्वीकृत हैं। फिलहाल इनमें से सिर्फ 23 हजार 106 वर्कर और 20 हजार 641 हेल्पर ही कार्यरत हैं। यानी हजारों पद खाली पड़े हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग के पास प्रस्ताव विचाराधीन

काफी समय से आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर की भर्तियां रुकी हुई थीं। महिला एवं बाल विकास विभाग के पास यह प्रस्ताव विचाराधीन था। अब सरकार इन नियुक्तियों को शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

हालांकि यह तय नहीं हुआ है कि भर्ती जिला स्तर पर होगी या पूरे प्रदेश स्तर पर। लेकिन जल्दी ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा और नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू होगी।