Haryana news: हरियाणा में इस जिले के सरकारी स्कूलों की बदलेगी तस्वीर, नई बिल्डिंग और सौंदर्यीकरण पर करोड़ों खर्च होंगे

Top Haryana news: फरीदाबाद और आस-पास के क्षेत्रों में पढ़ने वाले सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। हरियाणा स्कूल शिक्षा परिषद ने फरीदाबाद मंडल के कई सरकारी स्कूलों की जर्जर हो चुकी इमारतों को दोबारा से बनाने का फैसला किया है।
इसके लिए कुल 7.09 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि मंजूर की गई है और निर्माण कार्य के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है।
ददसिया गांव के स्कूल की होगी नई शुरुआत
फरीदाबाद के ददसिया गांव में स्थित प्राथमिक स्कूल की बिल्डिंग बहुत खराब हालत में पहुंच चुकी है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस बिल्डिंग को पहले ही जर्जर घोषित कर दिया था। इसके बावजूद बच्चे जान जोखिम में डालकर उसी इमारत में पढ़ाई कर रहे हैं।
गांव की पंचायत और स्थानीय लोगों ने लंबे समय से इस स्कूल की नई बिल्डिंग की मांग की थी। अब सरकार ने उनकी सुन ली है। स्कूल की नई बिल्डिंग के निर्माण पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जाएंगे। इस काम के लिए टेंडर भी जारी हो चुका है और जल्द ही काम शुरू होगा।
पलवल के अलावलपुर गांव के स्कूल को भी मिलेगी नई बिल्डिंग
पलवल जिले के अलावलपुर गांव में स्थित सरकारी स्कूल की बिल्डिंग भी बहुत पुरानी और खराब हो चुकी है। यहां भी छात्र-छात्राओं को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब इस स्कूल की नई बिल्डिंग के निर्माण पर 3 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जाएंगे। इससे बच्चों को सुरक्षित और बेहतर वातावरण में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा।
नंगला गुजरान स्कूल की चारदीवारी का निर्माण
इसके साथ ही नंगला गुजरान गांव के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चारदीवारी का निर्माण भी किया जाएगा। यह काम भी इसी योजना के तहत किया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि इस निर्माण कार्य को एक साल के अंदर पूरा कर लिया जाए ताकि अगले शैक्षणिक सत्र से छात्र नई बिल्डिंग में पढ़ाई कर सकें।
नूंह जिले के 81 स्कूलों का सौंदर्यीकरण
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत नूंह जिले के 81 सरकारी स्कूलों का सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत स्कूलों में रंगाई-पुताई, शौचालय की मरम्मत, खेल मैदान का विकास, बागवानी और चारदीवारी जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इन सभी कार्यों पर करीब 2.31 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।