Haryana news: हरियाणा के बिजली डिफॉल्टर लोगों के लिए बड़ा मौका, अब इस योजना से मिलेगी बिल पर छूट

Haryana news: हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, आइए जानें पूरी खबर को विस्तार से...
 

Top Haryana news: हरियाणा सरकार ने राज्य के उन बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर दी है जो लंबे समय से बिजली बिल नहीं भर पाए हैं। ऐसे डिफॉल्टर उपभोक्ताओं की संख्या 22 लाख से ज्यादा है। इन उपभोक्ताओं के लिए राज्य सरकार ने 'सेटलमेंट स्कीम' शुरू की है जिसके तहत उन्हें बकाया बिल जमा कराने पर छूट दी जाएगी।

क्या है सेटलमेंट स्कीम?

राज्य के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी है कि इस स्कीम के तहत अगर कोई उपभोक्ता अपना पूरा बकाया बिजली बिल एक साथ भरता है तो उसे 10 प्रतिशत की छूट और 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी दी जाएगी। वहीं जो उपभोक्ता किस्तों में बिल भरना चाहता है उसे भी 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी का फायदा मिलेगा।

इस योजना का लाभ सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं तक सीमित नहीं है बल्कि औद्योगिक, वाणिज्यिक (कमर्शियल) और अन्य कैटेगरी के उपभोक्ताओं को भी 50 प्रतिशत तक सरचार्ज माफी का लाभ मिलेगा। सरकार ने साफ कहा है कि यह एक सुनहरा मौका है और जो लोग इसका फायदा नहीं उठाएंगे उनके खिलाफ बिजली निगम सख्त कार्रवाई करेगा।

कितना है बकाया बिल?

राज्य में इस समय DHBVN (दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम) और UHBVN (उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम) को उपभोक्ताओं से कुल 7 हजार 695.62 करोड़ रुपये की बकाया राशि मिलनी है। इसमें ग्रामीण, शहरी, औद्योगिक और सरकारी उपभोक्ता सभी शामिल हैं। सबसे ज्यादा बकाया ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं पर है जिन पर लगभग 4 हजार 400 करोड़ रुपये बकाया हैं।

डिफॉल्टर उपभोक्ता कितने हैं?

हरियाणा में कुल 22 लाख 21 हजार 315 उपभोक्ता बिजली निगम की डिफॉल्टर सूची में शामिल हो चुके हैं। इनमें से कई उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं जबकि कुछ के अभी भी चालू हैं। अब भी बिल जमा नहीं किया गया तो उनके कनेक्शन भी काटे जा सकते हैं।

सरकार की अपील

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि इस सेटलमेंट स्कीम का लाभ उठाकर जल्द से जल्द अपना बकाया बिजली बिल जमा करवा दें ताकि छूट और सरचार्ज माफी का फायदा मिल सके। अगर अब भी बिल जमा नहीं किया गया तो बिजली निगम कानूनी और तकनीकी रूप से कड़ा एक्शन लेगा।