Haryana News: हरियाणा में इन ठेकेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई, सरकार के सख्त आदेश
Top Haryana: हरियाणा राज्य में चल रही विकास योजनाओं में जो ठेकेदार लापरवाही से काम कर रहे है सरकार उनके खिलाफ सख्त हो गई है। जो ठेकेदार सही से काम नहीं कर रहा है मुख्य सचिव ने उन्हे ब्लेक लिस्ट करने के आदेश दे दिए है।
मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने 100 करोड़ से ज्यादा लगने वाली परियोजनाओं की जांच के आदेश दिए है। 17 हजार 516 करोड़ से अधिक लागत वाली ये परियोजनाएं जैसे उद्योग, चिकित्सा शिक्षा, सिंचाई और जल संसाधन और जन स्वास्थ्य विभाग है।
इस मीटिंग में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सिंचाई एवं जल संसाधन, उद्योग, लोक उद्योग और जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभागों के ऑफिसर का एक समूह बनाने का निर्देश दिए है। यह समूह परियोजनाओं की समय-सीमा की जांच करेगे। परियोजनाओं को टाइम से पूरा होने और समय सीमा की पालन करने के लिए सख्त आदेश जारी किए है।
इस मीटिंग में बताया गया कि चरखी दादरी की विधानसभा में 35 गांवों को नहरों द्वारा पीने के पानी की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए 100 करोड़ रुपए की परियोजना का काम पूरा हो गया है। नूंह जिले के नगीना एवं पिनगवां के 52 गांवों और 5 ढाणियों में पीने के पानी की कमी को दूर करने का काम पूरा होने वाला है।
चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव सुधीर राजपाल बताया है कि हरियाणा राज्य में 194.30 करोड़ रुपए की राशि से 6 सरकारी नर्सिंग कॉलेजों बनाने का काम निश्चित किए हुए समय पर पूरा होने की उमीद है।
सुधीर राजपाल ने यह भी बताया है कि करनाल के कुटैल में स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय को बनाने का काम पूरा हो गया है जबकि मेडिकल मशीनों की खरीद और कर्मचारियों की भर्ती का काम अभी चल रहा है। इस विश्वविद्यालय को बनाने के लिए 761.51 करोड़ रुपए दिए गए है इसको जल्द चालू कर दिया जाएगा।
भिवानी में भी सरकारी मेडिकल कॉलेज का काम पूरा हो गया है इस कॉलेज को बनने के लिए 535.55 करोड़ रुपए लगे है। इसमें बायोमेडिकल मशीनें लगाने का काम भी शुरू हो गया है। इसी साल तक यह योजना पूरी होने ही उम्मीद है और इस कॉलेज में कर्मचारियों की भर्ती का काम चल रहा है।