Haryana news: फतेहाबाद से हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों का कैंटर पलटा, 22 लोग घायल

Haryana news: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के कांवड़ियों का कैंटर अचानक से पलट गया, आइए जानें पूरी घटना के बारें में...
 

Top Haryana: हरियाणा के जींद जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हरिद्वार कांवड़ लेने जा रहे कांवड़ियों का कैंटर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस हादसे में करीब 22 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से 14 को गंभीर चोटें आई हैं और बाकी को मामूली चोटें पहुंची हैं।

कांवड़ लेने निकले थे युवक

जानकारी के अनुसार हरियाणा के फतेहाबाद जिले के बीघड़ और किरढ़ान गांव के लगभग 25 युवा कांवड़ यात्रा के लिए गुरुवार शाम को हरिद्वार जाने के लिए निकले थे।
ये सभी एक कैंटर (छोटा ट्रक) में सवार होकर यात्रा कर रहे थे।

यात्रा के दौरान आधी रात के करीब जब कैंटर नरवाना के पास बद्दोवाल गांव से गुजर रहा था तभी अचानक वह अनियंत्रित होकर पलट गया।

टायर फटने से हुआ हादसा

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, गाड़ी का एक टायर फट गया जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कैंटर पलट गया। हादसा इतना तेज था कि उसमें सवार सभी युवक चोटिल हो गए। 14 लोगों को ज्यादा गंभीर चोटें लगी हैं जबकि बाकी को सतही चोटें आई हैं।

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को नरवाना के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल युवाओं की हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

घटना की सूचना मिलने पर नरवाना सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हादसा कैसे हुआ और क्या इसमें किसी की लापरवाही थी।

अभी तक की जांच में यही सामने आया है कि टायर फटने के कारण वाहन अनियंत्रित हुआ और यह हादसा हुआ।