Haryana news: हरियाणा में सौर ऊर्जा से चलेंगे कृषि ट्यूबवेल, सीएम सैनी का बड़ा फैसला
Top Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के सभी कृषि ट्यूबवेलों को धीरे-धीरे सौर ऊर्जा से जोड़ा जाए। उन्होंने यह आदेश प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। इस बैठक की अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री ने की और इसमें राज्य के ऊर्जा मंत्री अनिल विज भी मौजूद थे।
हर जिले में बनेंगे सोलर फीडर
सीएम सैनी ने हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (HPGCL) को निर्देश दिए कि राज्य के हर जिले में कम से कम दो कृषि फीडरों पर सौर पैनल लगाने के लिए 5-5 एकड़ की जमीन चिह्नित की जाए। इन जमीनों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। जिससे कृषि ट्यूबवेलों को साफ और सस्ती बिजली मिल सकेगी।
पंचकूला में बड़े स्तर पर सोलर प्लांट का प्रस्ताव
सीएम ने सुझाव दिया कि पंचकूला जिले के रायवाली गांव के पास स्थित 220 केवी सब स्टेशन के नजदीक गन्नी खेड़ा ग्राम पंचायत की लगभग 300 एकड़ जमीन पर एक बड़ा सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जाए। इससे पूरे पंचकूला जिले के कृषि ट्यूबवेलों को सौर ऊर्जा की आपूर्ति की जा सकेगी।
खाली जमीनों का होगा उपयोग
पंचकूला जिले के कॉलेजों उपायुक्त कार्यालय पिंजौर की फल और सब्जी मंडी और बस अड्डों जैसी सरकारी जमीनों पर भी सौर पैनल लगाने पर जोर दिया है। उनका मानना है कि इन जगहों का बेहतर उपयोग करके राज्य को स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।
मंडियों और गोदामों की छतों पर लगेंगे सोलर पैनल
इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की मंडियों और हरियाणा भंडारण निगम के गोदामों के शेडों पर भी सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे। इन पैनलों से जो बिजली बनेगी। वह कृषि कार्यों में इस्तेमाल की जाएगी। इससे किसानों को लगातार बिजली मिलेगी और खर्च में भी कमी आएगी।