Haryana CET News: हरियाणा CET पोर्टल दोबारा खोलने की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, अगली तारीख हुई तय

Haryana CET News: हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अहम खबर सामने आई है। आइए जानें कोर्ट ने क्या कहा...
 

Top Haryana: हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का रजिस्ट्रेशन पोर्टल दोबारा खोलने की मांग को लेकर दाखिल की गई याचिका पर मंगलवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।

इस सुनवाई के बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली तारीख 5 सितंबर 2025 तय की है। इस याचिका में युवाओं ने पोर्टल को फिर से खोलने, अपने डाटा में सुधार करने और परीक्षा को एक ही शिफ्ट में कराने की मांग की है।

युवाओं ने पोर्टल खोलने की रखी मांग

कई उम्मीदवारों की तरफ से कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसमें यह कहा गया कि कई युवा तकनीकी कारणों से समय पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे या अपने प्रमाण पत्र अपलोड नहीं कर सके।

वहीं जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन तो किया था लेकिन उनके डाटा में गलतियां रह गई थीं, उन्होंने करेक्शन के लिए दोबारा पोर्टल खोलने की मांग की।

सरकार की ओर से मिली राहत की बात

सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार की तरफ से एडवोकेट जनरल प्रमेन्द्र चौहान हाईकोर्ट में पेश हुए। उन्होंने कोर्ट को बताया कि जिन उम्मीदवारों ने अपना रिजर्वेशन सर्टिफिकेट परीक्षा की अंतिम तिथि से पहले बनवाने के लिए आवेदन कर दिया था, उन्हें राहत दी जाएगी। सरकार की मंशा है कि किसी भी योग्य उम्मीदवार को मौका देने से वंचित न किया जाए।

करेक्शन के लिए फिर खुलेगा पोर्टल

सरकार ने यह भी बताया कि ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने सही समय पर आवेदन किया है लेकिन जरूरी दस्तावेज अपलोड नहीं कर सके उनके लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल को सिर्फ करेक्शन के लिए दोबारा खोला जाएगा। इससे उम्मीदवार अपने जरूरी दस्तावेज, जैसे आरक्षण प्रमाण पत्र आदि अपलोड कर सकेंगे।

जल्द होगी परीक्षा 13 लाख से ज्यादा युवाओं ने किया आवेदन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से ग्रुप C की भर्तियों के लिए CET परीक्षा जुलाई में आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। इस परीक्षा के लिए अब तक 13 लाख से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया है। जल्द ही परीक्षा की तारीख की घोषणा की जाएगी और परीक्षा का आयोजन होगा।