Haryana news: हरियाणा में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, आधी रात को लोगों में मचा हड़कंप

Haryana news: हरियाणा के रोहतक जिले से एक बार फिर भूकंप की खबर सामने आई है। आइए पढ़ें पूरी खबर विस्तार से...
 

Top Haryana: हरियाणा में एक बार फिर भूकंप आने से लोग डर गए है। रोहतक जिले से एक बार फिर भूकंप की खबर सामने आई है। यह भूकंप देर रात 12:46 बजे महसूस किया गया। झटके इतने तेज थे कि लोगों की नींद खुल गई।

कई लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है लेकिन डर और दहशत का माहौल बना रहा।

रोहतक में 3.6 तीव्रता का भूकंप
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। इसका केंद्र रोहतक जिले के भालौठ गांव के पास रहा। यह भूकंप ज्यादा तीव्र तो नहीं था लेकिन रात में होने के कारण लोगों में घबराहट फैल गई।

लगातार आ रहे हैं झटके
इससे पहले भी 10 और 11 जुलाई को हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।

10 जुलाई को सुबह 9:05 बजे झटके आए थे जिनकी तीव्रता 4.4 थी। इसका केंद्र झज्जर था और इसका असर गुरुग्राम, रोहतक, पानीपत, हिसार, रेवाड़ी और झज्जर तक देखा गया।

इसके अगले दिन 11 जुलाई को शाम 7:49 बजे फिर भूकंप आया जिसकी तीव्रता 3.7 रही। इसका केंद्र भी झज्जर था और यह झटका गुरुग्राम, जींद, सोनीपत समेत कई जिलों में महसूस किया गया।

बार-बार क्यों आ रहे हैं भूकंप?
वैज्ञानिकों के अनुसार हमारी धरती की सतह अलग-अलग टुकड़ों यानी टेक्टोनिक प्लेट्स से बनी होती है। ये प्लेट्स लगातार हिलती-डुलती रहती हैं और जब वे एक-दूसरे से टकराती हैं तो भूकंप का कारण बनती हैं।

जब टकराव के दौरान ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूट जाती हैं और अंदर की ऊर्जा बाहर निकलती है, जिससे कंपन यानी भूकंप होता है।

हरियाणा के नीचे है फॉल्ट लाइन
जानकारों का मानना है कि देहरादून (उत्तराखंड) से लेकर हरियाणा के महेंद्रगढ़ तक एक फॉल्ट लाइन गुजरती है। इसी लाइन पर जब प्लेट्स में मूवमेंट होती है तो उनके टकराने से भूकंप के झटके महसूस होते हैं। इसलिए इस क्षेत्र में भूकंप आना आम बात हो चुकी है।

लोगों से सतर्क रहने की अपील
हालांकि हालिया झटकों में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है लेकिन विशेषज्ञों और प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और भूकंप के समय सुरक्षा उपायों को अपनाने की सलाह दी है। साथ ही जरूरी सामान और दस्तावेजों को सुरक्षित रखने की भी अपील की गई है।