ATM cash withdrawal: RBI का बड़ा फैसला, ATM से कैश निकालने पर लगेगा चार्ज

ATM cash withdrawal: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ATM से ली जाने वाली लेनदेन की फ्री सीमा को जल्द ही बढ़ाने का प्लेन बना रहा है। एटीएम इंटरचेंज टैक्स (ATM Interchange Fee)में भी बढ़ोत्तरी की जा सकती है।
 

Top Haryana, New Delhi: बैंक हितधारको के लिए आवश्यक खबर है। अब एटीएम से पैसे निकालने पर उपभोगकर्ता को चार्ज देना पड़ेगा। आप भी एटीएम से नकद पैसे निकालते हैं, तो यह आपके व्यय पर असर डाल सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) जल्द ही बैंक उपभोक्ता के लिए फ्री ली जाने वाली पांच लेनदेन की सीमा को अब बढ़ाने की परियोजना बना रहा है। इसके अलावा, एटीएम अदला-बदली के शुल्क (ATM Interchange Fee) में भी बढ़ोत्तरी की जा सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India)ने एक सुझाव दिया है, कि पांच फ्री लेन-देन (Five free transactions)के बाद हितधारको से नगदी निकालने पर अधिकतम फीस 21 रुपये से बढ़ाकर 22 रुपये कर दिया जाए। NPCI ( National Payments Corporation of India) ने एटीएम लेन-देन की फीस (ATM Interchange Fees) को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। नगदी ट्रांजैक्शन (cash transaction) के लिए अदला-बदली फीस को 17 से बढ़ाकर अब 19 करने का फैसला किया गया है। गैर-नकद लेन-देन (Non-cash transactions) के लिए यह फीस 6 रुपये से बढ़ाकर 7 रुपये करने का फैसला किया गया है।

ATM इंटरचेंज चार्ज क्या होता है
एटीएम लेन-देन शुल्क वह राशि है, जो एक बैंक दूसरे बैंक के एटीएम का प्रयोग करने के लिए देता है। यह शुल्क खासतौर पर ग्राहकों पर असर डालता है। बैंक इसे ग्राहक से वसूल करता हैं। इससे ग्राहकों को अधिक शुल्क का सामना करना पड़ेगा। जब किसी दुसरे बैंक के एटीएम का प्रयोग करते हैं।

शहरी ग्रामीण और इलाकों में बढ़ेगा खर्च-

रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर और बैंक NPCI के इस प्रस्ताव से सहमत हैं। यह बढ़ोतरी केवल महानगरों तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों (Small towns and rural areas) में भी लागू होगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)ने इस विषय पर भारतीय बैंक संघ (IBA)के भारतीय स्टेट बैंक (SBI)सीईओ, और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के अफसरो की एक कमेटी स्थापित की थी। इस कमेटी ने बैंकिंग क्षेत्र (Banking Sector)की लागत का परिकलन करने के बाद यह सिफारिश की थी।

बढ़ती लागत के कारण लिया फैसला

बैंकिंग क्षेत्र के एटीएम ऑपरेटर्स और जानकारों (ATM Operators) का कहना है, कि दो सालों में अर्ध-शहरी क्षेत्रों में एटीएम और ग्रामीण के संचालन की लागत में वृद्धि हुई है। इसका मुख्य उद्देश्य बढ़ती महंगाई (rising inflation), नकदी भरने की बढ़ी हुई लागत, उच्च ब्याज दरें (high interest rate), बढ़ते अनुपालन खर्च हैं।

RBI और NPCI ने इस मुद्दे पर सरकारी बयान नहीं दिया गया है। यदि यह प्रस्ताव लागू हो जाता है, तो एटीएम से नगदी निकालने (withdraw cash from atm)वालों लोगो को अपनी जेब से अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।