Upcoming Cars: भारत में लॉन्च हो सकती है ये 5 गाड़ियां, बड़ी कंपनियों के नाम शामिल
Upcoming Cars: अप्रैल 2025 में देश में 5 नई कार लॉन्च हो सकती है, Skoda Kodiaq से लेकर MG Cyberster तक की गाड़ियां इस महीने लॉन्च की जा सकती है।
Top Haryana, New Delhi: फ्रेंडली बजट से लेकर प्रीमियम व लग्जरी कारों तक अप्रैल 2025 में ऑटो कंपनियां ग्राहकों के लिए अनेक नए मॉडल्स को उतारने की तैयारी कर रही है, आप भी कोई नई गाड़ी खरीदने की तैयारी कर रहे है तो थोड़ा रुक जाना आपके लिए ठीक होगा क्योंकि अप्रैल में kia, स्कोडा और MG जैसी बड़ी कंपनियों की नई कारें लॉन्च हो सकती है।
2025 Kia Carens
Kia Carens का फेसलिफ्ट वर्जन अप्रैल 2025 में लॉन्च हो सकता है, इस नए मॉडल में Kia Carens से प्रेरित किया गया नया फ्रंट डिजाइन ग्राहकों देखने को मिल सकता है। Kia के इस MPV के फीचर्स की बात की जाएं तो इस कार में ट्वीन डिजिटल डिस्प्ले, लेवल 2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ और फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स दी जा सकती है।
Kia Carens की इस गाड़ी को 3 इंजन ऑप्शन्स में दिया जाएगा, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर नेचुरली एसपिरेटेड यूनिट और 1.5 लीटर डीजल इंजन हो सकता है।
Skoda Kodiaq
Skoda कंपनी की इस कार में 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल किया जा सकता है जो 201 bhp जबरदस्त पावर और 320 Nm टॉर्क पैदा करेगा, Skoda Kodiaq में 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, नया फ्रंट लुक, नए आउटसाइड रियर व्यू मिरर, नए अलॉय व्हील, नया फ्रंट बंपर और नए LED टेल लैंप्स को दिया जा सकता है, साथ ही 13 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है।
Citroen Basalt Dark Edition
Citroen कंपनी की कूपे SUV का डार्क एडिशन मॉडल इस महीने देश में लॉन्च किया जा सकता है, स्पेशल एडिशन SUV होने के कारण इस गाड़ी को सिर्फ 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है जो 109bhp शानदार पावर और 205Nm टॉर्क पैदा करेगा।
Volkswagen Tiguan R Line
Volkswagen कंपनी की इस अपकमिंग गाड़ी को 14 अप्रैल को लॉन्च किया जाने वाला है, इस SUV के स्पोर्टियर वर्जन में 2 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 201bhp की जबरदस्त पावर और 320Nm टॉर्क पैदा करता है।
Tiguan R Line में 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 12.9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाड़ी की कीमत 50 लाख रुपए के नजदीक हो सकती है।
MG Cyberster
MG की इस पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स गाड़ी को अप्रैल 2025 में लॉन्च किए जाने की संभावना है, इस गाड़ी में स्टैंडर्ड 20 इंच व्हील और एक बड़ा बॉनेट दिया जा सकता है। इस गाड़ी में 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर, सेंटर कंसोल के लिए 7 इंच टचस्क्रीन, 7 इंच की 2 स्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस एपल कारप्ले, 360 डिग्री कैमरा और ADAS फीचर्स शामिल है।