Rolls Royce Car: दुनिया की ये है सबसे महंगी और लग्जरी गाड़ियां, हवाई जहाज जितनी है इनकी कीमत

Rolls Royce Car: पूरी दुनिया में कुछ ऐसी गाड़ियां भी मौजूद है जिनकी कीमत हवाई जहाज से भी अधिक है, जिन्हे खरीदने के लिए बिक जाएगा पूरा एक गांव।

 

Top Haryana, New Delhi: पूरी दुनिया में अनेक तरह की गाड़ियां इस समय मौजूद है लेकन इनमें से सबसे महंगी और लग्जरी गाड़ियां Rolls-Royce कंपनी की है, जिनकी कीमत हवाई जहाज से भी अधिक है, जिन्हे खरीदने के लिए बिक जाएगा पूरा एक गांव।

Rolls-Royce कंपनी की सभी गाड़ियां हाथ से तैयार की जाती है और कस्टमर की पसंद के अनुसार इन कारों को डिजाइन किया जाता है, यहां तक कि कस्टमर अपनी पसंद के हिसाब से इंटीरियर मैटेरियल, सीट फिनिशिंग, पेंट कलर और अनेक तरह की चीजें चुन सकते है। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे उन गाड़ियों के बारे में जो दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियां है।

Rolls-Royce Boat Tail

Rolls-Royce Boat Tail एक कस्टमाइज्ड और एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है, इस गाड़ी को कंपनी ने एक अरबपति ग्राहक के लिए बनाया था। इस गाड़ी में शैंपेन फ्रिज, याट-स्टाइल डिज़ाइन और लक्जरी डाइनिंग सेटअप दिया गया है, इस लग्जरी गाड़ी की कीमत 222 करोड़ बताई गई है।

इस गाड़ी के सस्पेन्शन इतने शानदार है कि पानी का गिलास गाड़ी के ऊपर रख कर चलाई जाए तो खराब सड़क पर भी पानी गिलास से बाहर नहीं गिरता है, इस गाड़ी का इंजन इतना साइलन्ट है कि आप अपनी घड़ी की टिक-टिक की आवाज आसानी से सुन सकते है। 

Rolls-Royce Swep Tail

Rolls-Royce Swep Tail को साल 2017 में एक खास ग्राहक के लिए डिजाइन किया गया था, यह गाड़ी दिखने में बहुत ही शानदार है, जिसके अंदर प्रीमियम फीचर्स दिए गए है। इस गाड़ी का डिज़ाइन एक विंटेज यॉट और प्राइवेट जेट के जैसा है, इस लग्जरी गाड़ी की कीमत 100 करोड़ रुपये है।   

Rolls-Royce Phantom

यह गाड़ी पूरे विश्व की सबसे प्रीमियम और लग्जरी गाड़ियों में से एक है, इस गाड़ी का इंटीरियर 100 फीसद हैंडमेड होता है और इस गाड़ी को रॉयल फॅमिली और हाई-प्रोफाइल बिजनेसमैन सबसे अधिक पसंद करते है। इस गाड़ी का इंजन इतना साइलन्ट है कि आप अपनी घड़ी की टिक-टिक की आवाज सुन सकते है, इस गाड़ी की कीमत 10 करोड़ रुपये है।

Rolls-Royce La Rose Noire Droptail

Rolls-Royce कंपनी की यह गाड़ी एक कस्टम बेस्ड गाड़ी है, जिसको एक विशेष अंतरराष्ट्रीय परिवार द्वारा कमीशन किया गया था। इस गाड़ी में एक कस्टम Audemars Piguet घड़ी और विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया इंटीरियर्स है, जो Black Baccara गुलाब से इंस्पायर्ड है, इस लग्जरी गाड़ी की कीमत 250 करोड़ रुपये है।