Land Rover Defender: Fortuner से कई गुना अधिक दमदार है यह SUV, जानें कीमत और फीचर्स 

Land Rover Defender: देश में अब सबसे अधिक SUVs को पसंद किया जा रहा है, ये गाड़ियां आने जाने के अलावा खुद का रुतबा दिखाने के लिए भी इस्तेमाल की जाती है।

 

Top Haryana, New Delhi: देश में अब सबसे अधिक SUVs को पसंद किया जा रहा है, ये गाड़ियां आने जाने के अलावा खुद का रुतबा दिखाने के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। इस मामले में Toyota Fortuner सबसे आगे है, इस गाड़ी को सबसे ज्यादा ताकतवर और मजबूत माना जाता है।

लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा SUV इंडियन मार्केट में लॉन्च हो गई है, Defender ऑक्टा स्टैंडर्ड Defender SUV का एक हाई लेवल परफॉरमेंस वर्जन है, जो सबसे अधिक पावरफुल मॉडल है, Defender Octa की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.59 करोड़ रुपए है, देश की राजधानी में लगभग 3 करोड़ रुपये ऑन रोड तक की कीमत है।

DA Hike: DA में होगा इतना इजाफा, यहां जानें डिटेल 

इतने पैसों में तो दिल्ली NCR के अंदर एक शानदार फ्लैट और विला भी खरीद सकते है, स्पेशल Defender ऑक्टा एडिशन वन की एक्स-शोरूम कीमत 2.79 करोड़ रुपए है।

Octa Defender 110 पर ही आधारित है लेकिन इसको अधिक पावरफुल बनाने के लिए कुछ बड़े चेंज किए गए है, इस हाई लेवल परफॉरमेंस वेरिएंट में एक स्पेशल डिजाइन एलिमेंट है, बेहतर क्लीयरेंस के लिए इस गाड़ी की हाइट अधिक की गई है, जिससे इसका लुक रोड पर काफी शानदार लगता है, SUV में आगे और पीछे दोनों ओर नए डिजाइन किए गए बंपर है।

पावरफुल इंजन

Octa Defender में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो चार्ज्ड माइल्ड-हाइब्रिड V8 इंजन दिया गया है, जो इस गाड़ी को सबसे अधिक शक्तिशाली मॉडल बनाता है, यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ सम्मिलित हो कर कार्य करता है, जिसमें हाई और लो दोनों रेंज में गियर हैं, जो 626 bhp की अधिकतम पावर और 750 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

यह SUV 0 से लेकर 100 km/h की स्पीड सिर्फ 4 सेकंड में पकड़ सकती है, यह पावर आउटपुर Fortuner से काफी अधिक है, Fortuner का 2755 cc इंजन 201.15 bhp की अधिकतम पावर और 500 Nm का टॉर्क पैदा करता है, दोनों SUVs की कीमत और इंजन कैपेसिटी काफी बड़ा अंतर है।

इंटीरियर और फीचर्स

Defender Octa सभी कटिंग एज टेक्नोलॉजी और मॉडर्न फीचर्स पर आधारित है, इंटीरियर में परफोरेटेड सेमी-एनिलिन लेदर, बर्न्ट सिएना और मूनलाइट इंटीरियर फिनिश के साथ शानदार परफॉरमेंस वाली बढ़िया सीटें है, SUV में सैंड, ग्रास ग्रेवल स्नो और रॉक क्रॉल के साथ ही विभिन्न परिस्थितियों के लिए टेरेन रिस्पॉन्स मोड इस गाड़ी में दिए गए है।  

ग्राउंड क्लीयरेंस

इस ताकतवर SUV में 6D डायनेमिक सस्पेंशन है, जो डायनेमिक मोड में पिच, रोल और डाइव को कंट्रोल करने में सहायता करते है,  Octa मोड में ऑफ-रोड ABS और लॉन्च कंट्रोल भी अनलॉक हो जाते है, इस गाड़ी की हाईट को थोड़ा ऊंचा किया गया है, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 323 मिमी है।

Best SUV in India: भारत की यह कार थाइलैंड में मचाएगी धूम, मारुति को दिया बड़ा झटका