Car Maintenance: गर्मी के दिनों में न करें ये गलतियां, गाड़ी बन जाएगी आग का गोला
Car Maintenance: गर्मी अब अपना प्रचंड रूप धारण कर रही है, सड़क पर इस समय गाड़ी चलाना काफी खतरनाक साबित हो सकता है यदि आप लोग भी ये गलतियां करते है।
Top Haryana, New Delhi: गर्मी अब अपना प्रचंड रूप धारण कर रही है, तापमान में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है, ऐसे में न सिर्फ खुद का बल्कि अपनी गाड़ी की भी देखभाल करना बेहद आवश्यक हो जाता है, गर्मियों में गाड़ी की सही से देखभाल नहीं की जाए तो आपको और गाड़ी दोनों का नुकसान हो सकता है।
आपने गर्मी के सीजन में हमेशा गाड़ियों में आग लगने की खबर अवश्य बढ़ी होगी, जिसके कारण इस सीजन में गाड़ी की देखभाल करना बेहद आवश्यक हो जाता है, इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि वो गलतियां जिससे आपकी गाड़ी जलकर राख हो सकती है।
लगातार ड्राइव
गर्मी का सीजन आते ही लोग हिल स्टेशन पर जाने की तैयारी करने लग जाते है और अवसर मिलते ही वह अपनी गाड़ी से ही इस लंबी यात्रा को तय करने के लिए निकल पड़ते है।
यात्रा के दौरान बहुत से लोग बिना रुके ही लगातार ड्राइव करते रहते है, जिसका बुरा प्रभाव आपकी गाड़ी पर पड़ता है, एक लंबे वक्त तक लगातार गाड़ी के चलते रहने से उसके इंजन में ओवरहीट का खतरा अधिक हो जाता है, जिसके कारण कार बंद पड़ने के अलावा ओवरहीटिंग के कारण आग लगने का भी खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है।
समय पर सर्विस
काफी लोग ऐसा मान लेते है कि उनकी गाड़ी सही से ढंग से चल रही है तो फिर वह गाड़ी सर्विस कुछ वक्त के बाद ही करवा लेंगे, यह गलती आपको नहीं करनी चाहिए। जब गाड़ी की सर्विस का सही वक्त आ जाए तो आपको बिना किसी देरी के गाड़ी की सर्विस करवानी चाहिए।
सही वक्त पर सर्विस नहीं करवाना खतरनाक हो सकता है, सर्विस के दौरान आपकी गाड़ी की ठीक प्रकार से चेकिंग की जाती है, कहीं इसमें कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है, सही समय पर गाड़ी में आ रही दिक्कत को दूर कर दिया जाए तो उसकी कारण होने वाले बड़े हादसे से बचा जा सकता है।
कूलेंट पर ध्यान
आपको गाड़ी में कूलेंट की मात्रा को गर्मी के दिनों में पूरा रखना चाहिए, गाड़ी में कूलेंट की कमी हो जाने पर इसका सीधा प्रभाव गाड़ी के इंजन पर पड़ता है।
कूलेंट ही इंजन को ओवरहीट होने से बचाता है, यदि यह खत्म हो जाता है तो आपका इंजन जल्द ही खराब हो सकता है, बहुत से केस में तो लोगों को अपना इंजन ही चेंज करवाना पड़ता है, इस समस्या से बचने के लिए गर्मी के सीजन में अपनी गाड़ी में कूलेंट की मात्रा को पूरा रखना चाहिए।