Automobile Sales: ऑटो सेक्टर में आई खुशी की लहर, इतने वाहनों की हुई बिक्री
Automobile Sales: वित्त वर्ष 2024-25 ऑटो सेक्टर में बहार लाने वाला साबित हुआ है, बढ़िया मौसम के चलते फसल की अच्छी पैदावार हुई है।
Top Haryana, New Delhi: बढ़िया मानसून के कारण पिछले साल भारत में फसल की पैदावार काफी अच्छी रही है, इससे महंगाई कम हुई है, कारों और 2-व्हीलर्स की बिक्री में सावन सी बहार आ गई है, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत के अंदर मोटर व्हीकल्स की बिक्री 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
ऑटोमोबाइल डीलर्स के संघ फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 में मोटर व्हीकल्स की बिक्री 2 करोड़ 61 लाख 43 हजार 943 यूनिट रही है, पैसेंजर व्हीकल से 2-व्हीलर्स तक बिक्री में ग्रामीण क्षेत्रों का प्रदर्शन शहरी क्षेत्रों से अधिक रहा है।
रिटेल सेल में बढ़त
FADA ने सोमवार को जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2024-25 में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी है, कमर्शियल वाहन और ट्रैक्टर की बिक्री वित्त वर्ष 2023-24 के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है। FADA के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में भारत के अंदर 39 लाख 60 हजार 602 यूनिट पैसेंजर व्हीकल का पंजीकरण हुआ था, जो वाहन की सेल को दिखाता है।
यह वर्ष 2024-25 में 5 फीसदी से बढ़कर 41 लाख 53 हजार 432 यूनिट रही है। इसी प्रकार से वित्त वर्ष 2023-24 में 2-व्हीलर्स की 1 करोड़ 75 लाख 27 हजार 115 यूनिट का पंजीकरण हुआ था, इसकी तुलना में वर्ष 2024-25 में भारत के अंदर दोपहिया वाहनों की बिक्री 8 फीसदी से बढ़कर 1 करोड़ 88 लाख 77 हजार 812 यूनिट हो गई है।
इस वित्त वर्ष के समय भारत में अनेक तरह के नए मॉडल और वाहन लॉन्च किए गए है, Maruti और Honda ने जहां अपनी प्रसिद्ध सेडान Dezire और Amaze के न्यू जेनरेशन मॉडल लॉन्च किए है और वहीं Mahindra ने 2 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश की है।
इसके अलावा Tata और MG की इलेक्ट्रिक गाड़ियों के भी नए मॉडल मार्केट में आए, Hero ने अपनी 2 नई मोटरसाइकिल तो Bajaj ने नई बाइक्स को पेश किया है।
गांव की परफॉर्मेंस
FADA के प्रेसीडेंट का कहना है वित्त वर्ष 2024-25 में भारत ने दिखाया है कि ऑटो सेक्टर का रिटेल मार्केट कितना मजबूत है, इस साल दोपहिया वाहनों के सेगमेंट में ग्रामीण मार्केट में 8 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है, जो शहरी इलाकों की ग्रोथ से कई गुण ज्यादा है। पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में ग्रामीण सेल की बढ़त 8 फीसदी और शहरी इलाकों में 3 फीसदी रही है।
वित्त वर्ष 2023-24 के मुकाबले वित्त वर्ष 2024-25 में तिपहिया गाड़ियों की सेल 5 फीसदी से बढ़कर 12 लाख 20 हजार 981 यूनिट हो गई है, वित्त वर्ष 2024-25 में तिपहिया गाड़ियों की ग्रामीण सेल में 9 फीसदी की वृद्धि देखी गई है और शहरों में कोई वृद्धि दर्ज नहीं की गई है।