Jio AI Cloud Storage: मुकेश अंबानी करोड़ों यूजर्स को देंगे, फ्री में क्लाउड स्टोरेज
Jio AI Cloud Storage: Reliance Jio अपने करोड़ों यूजर्स को Jio AI Cloud Storage सर्विस देने जा रही है। इससे Jio यूजर्स को काफी लाभ मिलेगा।

Top Haryana, New Delhi: मुकेश अंबानी ने अपने करोड़ों यूजर्स को मुफ्त में एक ऐसी सर्विस दे रहे हैं जिससे जियो सिम रखने वालों को काफी फायदा होगा। मुकेश अंबानी ने इस सर्विस का नाम क्लाउड स्टोरेज सर्विस रखा है।
Reliance Jio अपने करोड़ों यूजर्स को फ्री में Jio AI Cloud Storage सर्विस देने जा रही है। जियो यूजर्स को इस फ्री क्लाउड स्टोरेज सर्विस से Jio Pre-Paid और Jio Prepaid Plans के साथ मिलेगा। पिछले वर्ष नवंबर 2024 में कंपनी ने विशेष यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ 100 जीबी फ्री आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्लाउड स्टोरेज की सुविधा देना शुरू किया था। और अब क्लाउड स्टोरेज सर्विस को सभी Jio Prepaid और Jio Prepaid Plans यूजर्स के लिए लागू किया गया है।
सभी Jio यूजर्स के मन में यह सवाल उठ रहा है कि इस फ्री जियो क्लाउड सर्विस से क्या सभी Jio यूजर्स को फायदा मिलेगा? जी नहीं, Reliance Jio कंपनी सिर्फ उन्हीं Jio यूजर्स को इस सर्विस का बेनिफिट देगी जो 299 रुपए या फिर इससे अधिक का Jio Prepaid Plans खरीदते है। जो ग्राहक 349 रुपए या फिर 449 रुपए, 649 रुपए, 749 रुपए व 1549 रुपए के प्लान को खरीदेंगे। उन्हें इस सर्विस के द्वारा कंपनी की तरफ से काफी फायदा मिलेगा।
Jio Ai Cloud Storage Limit
Reliance Jio कंपनी की ऑफिशियल इंटेलिजेंस वेबसाइट के मुताबिक Jio Prepaid ओर Jio Prepaid Plans ग्राहकों को 50 जीबी मुफ्त में क्लाउड स्टोरेज ऑफर करेगी।
Jio Cloud Storage क्या है?
ये एक नेटवर्क आधारित सर्विस है जिसके अंतर्गत Reliance Jio के करोड़ों फोनों का स्पेस बचाया जा सकता है जैसे डिजिटली फोटो, वीडियो या फिर डॉक्यूमेंट्स को जियो सर्वर पर स्टोर करके रख सकते हैं। इस सर्विस से एक और सबसे बड़ा फायदा यह भी होगा कि अगर किसी कारण से फोन गुम जाता है या फिर कोई चोरी कर लेता है तो आप अपनी सभी जरूरी फाइल्स को क्लाउड स्टोरेज से एक्सेस कर सकते हैं।
Also Read- Haryana News: हरियाणा TGT भर्ती में सलेक्ट हुए 528 उम्मीदवारों का चयन किया गया रद्द, लेटर जारी
क्लाउड स्टोरेज के लाभ
कुछ कंपनियां है जो क्लाउड स्टोरेज देने के लिए ग्राहको से पैसे लेती हैं और कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं जो मुफ्त में ग्राहको को क्लाउड स्टोरेज फायदा दे रही हैं। फायदे के बारे में बात करें तो क्लाउड स्टोरेज पर महत्वपूर्ण फोटो, वीडियो या फिर कोई डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है ओर फोन की स्टोरेज से भरने से बचा सकते है। दूसरा फायदा यह भी है कि अगर किसी व्यक्ति के पास फोन नहीं है तो ऐसे में वह किसी ओर डिवाइस से क्लाउड स्टोरेज पर अपनी फाइल्स अपलोड कर सकते हैं।