top haryana

PM Internship Scheme Last Date: Ministry of Corporate Affairs (MCA) के द्वारा योजना की आखिरी तारिख में बदवाव, जानें कब तक कर सकते है आवेदन

PM Internship Scheme Last Date: योजना का शुरुआती अंतराल 3 अक्टूबर, 2024 से लेकर 12 मार्च, 2025 तक था, परंतु कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय(Ministry of Corporate Affairs (MCA)) के द्वारा आखिरी तिथि बदल कर...
 
PM Internship Scheme Last Date: Ministry of Corporate Affairs (MCA) के द्वारा योजना की आखिरी तारिख में बदवाव, जानें कब तक कर सकते है आवेदन
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: सरकार के द्वारा देश में बेरोजगारी के दर को कम करने के लिए दिन प्रतिदिन कोशिश की जा रही है। जिसके चलते 3 अक्टूबर, 2025 भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Finance Minister Nirmala Sitharaman) के द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना(PM Internship Scheme 2025) की शुरुआत की गई थी। इस योजना का लक्ष्य हर वर्ष लगभग 1.25 लाख युवाओं को अनुभव और रोजगार प्रदान करना है।

PM Internship Scheme Last Date

योजना का शुरुआती अंतराल 3 अक्टूबर, 2024 से लेकर 12 मार्च, 2025 तक था, परंतु कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय(Ministry of Corporate Affairs (MCA)) के द्वारा आखिरी तिथि बदल कर 31 मार्च, 2025 तक कर दी गई है। यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि अधिक से अधिक युवा इस योजना का फायदा उठा सके, साथ ही हर वर्ष 1.25 लाख युवाओं को नौकरी और अनुभव प्रदान करने का लक्ष्य पूरा किया जा सके।

PM Internship Scheme के बारे में अन्य जानकारी

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Finance Minister of India Nirmala Sitharaman) ने केंद्रीय बजट 2024-25 के दौरान प्रधान प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए 800 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की न्यूनतम योग्यता(pm internship scheme eligibility criteria) मैट्रिक पास, 21-24 वर्ष की आयु और ऐसे विद्यार्थी जो नौकरी की तलाश में है लेकिन अनुभव न होने के कारण उन्हें नौकरी नहीं मिल रही। इस योजना में भारत की शीर्ष 500 कंपनियों(top 500 companies in india) को चुना गया है ताकि हर उम्मीदवार बढ़िया से बढ़िया कंपनी में अनुभव प्राप्त करें। योजना के लिए आवेदन सरकारी पोर्टल pminternship.mca.gov.in पर कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य

पीएम इंटर्नशिप योजना का मुख्य उद्देश्य(primary goal of pm internship program)अगले पांच वर्षों में 10 मिलियन युवाओं को रोजगार प्रदान करना और उन्हें इस लायक बनाना है कि वे देश की किसी भी कंपनी में कम से कम 20 हजार रुपये महीना की सैलरी पर आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकें। इस योजना के तहत उन योगय बेरोजगार आवेदकों को रोजगार प्रदान करना है जो अनुभव न होने के कारण किसी भी कंपनी में नौकरी नहीं प्राप्त कर पाते हैं।

Cibil Score Update: भारतीय रिजर्व बैंक ने बदले ये नियम, संजय मल्होत्रा ने दी अहम जानकारी

दस्तावेज सूची

दस्तावेज उम्मीदवार की पहचान का मुख्य स्रोत हैं, किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करते समय दस्तावेज सबसे पहली जरूरत होते हैं। इसी प्रकार पीएम इंटर्नशिप योजना ऑनलाइन पंजीकरण के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है।

  • आधार कार्ड(Aadhar card)
  • अधिवास प्रमाणपत्र(Residence certificate)
  • शिक्षा प्रमाण पत्र(education certificate)
  • पासबुक और पैन नंबर(Passbook and PAN number)
  • मोबाइल नंबर(mobile number)
  • जाति प्रमाण पत्र(caste certificate)
  • ईमेल आईडी(email id)
  • पासपोर्ट आकार का फोटो(passport size photo)
  • हस्ताक्षर(Signature), आदि।

इस योजना के लिए पंजीकरण ऑनलाइन होता है, इसलिए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपने मोबाईल या लेपटोप में सुरक्षित रखे।