top haryana

Chirag Yojana Haryana 2025: चिराग योजना को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, आवेदन के साथ आया यह नया अपडेट

Chirag Yojana Haryana 2025: केंद्र सरकार ने चिराग योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया है अब इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारिख को जारी कर दी गई है।
 
 
Chirag Yojana Haryana 2025
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana,Haryana Desk: केंद्र सरकार की ओर से गरीब परिवार के बच्चों के लिए एक योजना को शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य गरीब परिवारों की आर्थिक मदद करना है इस योजना का नाम चिराग योजना (Chirag Yojana) रखा गया है।

इस योजना के अंतर्गत जिले के निजी स्कूल में वित्तीय रूप से कमजोर परिवार के बच्चे दाखिला ले सकगें। केंद्र सरकार ने दाखिले की अंतिम तिथि जारी कर दी है।

अब दाखिला लेने के लिए 15 से 31 मार्च तक ही ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगले महीने 1 से 15 अप्रैल तक मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा।

पांचवी से बारहवीं कक्षा तक लिया जा सकता है एडमिशन

चिराग योजना के अंतर्गत प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों की पूरे साल की फीस हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा है। इस योजना से गरीब परिवारों कि काफी मदद होगी इस योजना का लाभ उठाकर जिन बच्चे का परिवार वित्तीय रूप से कमजोर है।

वह परिवार के बच्चे भी प्राइवेट स्कूल में दाखिला ले सकेंगे और अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेगें। चिराग योजना के अंतर्गत 5वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र प्राइवेट स्कूलों में दाखिला ले सकते हैं।

प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने लेटर जारी कर चिराग (मुख्यमंत्री हरियाणा समान शिक्षा राहत, सहायता एवं अनुदान) योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किये हैं। जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारिख 31 मार्च है जिन परिवारों की सालाना इनकम एक लाख 80 हजार या इससे कम है ऐसे परिवार के बच्चों को इस योजना के अंतर्गत प्राथमिकता दी जाएगी।

सूची के आधार पर अप्लाई कर पाएंगे अभिभावक

चिराग योजना के अंतर्गत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन लेने वाले छात्रों की फीस सहित अन्य खर्चों का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा। चिराग योजना के अंतर्गत एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए फैमली आईडी (परिवार पहचान पत्र ) होना अनिवार्य है।

 शिक्षा निदेशालय द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों को खाली सीटों की लिस्ट सार्वजनिक करने के आदेश जारी कर दिये है। सभी अभिभावकों का लिस्ट के आधार पर आवेदन किया जाएगा।

15 अप्रैल तक चलेगी दाखिला प्रक्रिया

जिन प्राइवेट स्कूलों में सीटें कम है और छात्राओं की संख्या ज्यादा होगी, वहाँ अभिभावकों के लिए 1 से 5 अप्रैल तक आरेखण निकाले जाएंगे। 15 अप्रैल तक एडमिशन की प्रक्रिया जारी रहेंगी। प्राइवेट स्कूलों को दाखिले की सूचना और विद्यार्थियों की संख्या जिला शिक्षा कार्यालय में अधिकारियों को भेजी जाएगी।

ऐसे में अगर आप भी आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस योजना अंतर्गत आप आवेदन कर सकते है।