रात में खिलने वाले इन फूलों से महक उठेगा आपका आंगन ड़ोसी कहेंगे 'वाह क्या खुशबू है

These flowers that bloom at night will fill your courtyard with fragrance, your neighbours will say 'Wow what a fragrance'

रात्रि पुष्प पौधा

हजारीबाग के गार्डनिंग एक्सपर्ट संतोष सिंह के अनुसार, रात रानी, चंपा, जूही, चमेली और पारिजात जैसे फूल रात में सबसे ज्यादा खुशबू देते हैं.

गार्डनर संतोष सिंह

श्री हाइटेक नर्सरी के एक्सपर्ट गार्डनर संतोष सिंह कहते है कि दिन के तुलना में रात के समय कई फूलों की गंध सबसे तेज होता है. जिससे माहौल खुशनुमा हो जाता है.

रात रानी का पौधा

रात रानी का पौधा रात सबसे ज्यादा खुशबूदार होता है. इसके नाम से ही मालूम पड़ता है कि यह रात की रानी है. इसके पौधे में इतनी खुशबू होती है कि 200 से 300 मीटर तक पहुंच जाएं. यह पौधा मधुमक्खी और मच्छर को भी अपनी आकर्षित करता है.

चंपा का फुल

चंपा का फुल दिन और रात में खुश्बू देने वाले फूल है. 5 पंखुड़ी वाला फूल दिखने में काफी आर्कषक और सुंदर दिखते है. इसके फुल गर्मियों के मौसम में आते है. कुछ पेड़ों में साल भर भी फुल आते हैं. इसे लोग आसानी से ग्रो बैग और गमले में लगा सकते हैं.

जूही के फूल

जूही के फूल बरसात के मौसम में खिलते है. यह छोटे-छोटे और सफेद रंग के फूल होते हैं जो दिखने में काफी मनमोहक और आकर्षक होते हैं. रात के समय में इसे खूब खुशबू आती है, जिस कारण से लोग इसे अपने गार्डन और घरों में लगाते हैं.

चमेली

फूलों की बात हो तो चमेली को अवश्य याद किया जाता है चमेली के सफेद रंग के फूल जितने खूबसूरत दिखते हैं उससे अधिक उनमें महक रहती है. अगर कोई अपने गार्डन या छत में चमेली के फूल लगाए तो फूल तरफ फैल जाएगा.

पारिजात के पौधे

पारिजात के पौधे से सफेद रंग के फूल अगस्त से नवंबर माह के बीच में आता है. उसके फुल चारों तरफ खुशबू बिखेर देते है. इसके फूल रात में मिलते हैं और खूब सुगंध देते हैं वहीं पड़ते ही मुरझा कर गिर जाता है.