डैंड्रफ से मिल जाएगा छुटकारा,इस पत्ते को पीसकर बालों में लगा लिया तो

You will get rid of dandruff, if you grind this leaf and apply it on your hair

करी पत्ता रूसी से बचाता है

बिहार के पश्चिम चम्पारण में करी पत्ते का उपयोग बालों को कुदरती काले एवं शाइनी बनाने के लिए होता है. पतंजलि आयुर्वेदाचार्य के अनुसार, यह बालों की ग्रोथ बढ़ाता है.

स्वाद एवं पौष्टिकता के लिए भोजन बनाते समय करते हैं इसका इस्तेमाल

बिहार के पश्चिम चम्पारण ज़िले के जंगली क्षेत्रों में करी पत्ता के पौधों की भरमार है लेकिन क्या आपको पता है कि दाल, चावल एवं सब्ज़ियों में डालने के अलावा करी पत्ते के कुछ और भी इस्तेमाल हैं.

एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन्स एवं अमीनो एसिड

करी पत्ते का इस्तेमाल खाने के अलावा बालों को कुदरती काले एवं शाइनी बनाने के लिए भी किया जाता है. एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन्स एवं अमीनो एसिड से भरपूर ये पत्ते बालों के लिए कुदरती डाई के रूप में जाने जाते हैं.

बालों में कुदरती चमक तथा निखार

फॉलिकल्स को मजबूत बनाकर बालों को गिरने से रोकते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इससे बालों में कुदरती चमक तथा निखार आती है.

डेंड्रफ की समस्या का खात्मा

यदि आप इसका इस्तेमाल उचित तरीके से करते हैं, तो फिर आपको बाल झड़ने, कमजोर होने, सफेद होने के साथ डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा मिलता है.

सरसों के तेल में पकाकर

सरसों के तेल में पकाकर सीधे बालों में लगाएं, या फिर आंवला, रीठा तथा शिकाकाई के साथ मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर डाई की तरह इस्तेमाल करें.

आप कई तरीके से कर सकते हैं करी पत्ते का इस्तेमाल

कुछ ही दिनों में आपको सकारात्मक नतीजे दिखने लगेंगे.