You can earn good profit from betel cultivation, government is giving 50 percent subsidy, avail the benefit immediately
गेहूं-धान के साथ-साथ किसान ऑर्गेनिक खेती में पान की भी खेती कर सकते हैं. पान की खेती अगर ऑर्गेनिक तरीके से की जाए, तो किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
पान की खेती का सही समय फरवरी माह से लेकर अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक होता है. इस समय किसान भाई पान की खेती आसानी से कर सकते हैं. पान की खेती में सबसे पहले भीट का होना आवश्यक है.
भीट का मतलब ऊंचाई की जमीन, जहां पर पानी का जमाव ना हो और पानी आसानी से निकल सके. उस स्थान पर पान की खेती आप कर सकते हैं.
पान की खेती के लिए जिस जमीन पर आप खेती कर रहे हैं उस जमीन की गहरी जुताई कर भूमि को खुला छोड़ देना चाहिए. इसके बाद उसकी दो उथली जुताई करनी चाहिए.
फिर बांस की फट्टी के जरिए मचान का निर्माण कर लें. खाद की बात करें तो एक एकड़ जमीन पर 50 किलो से अधिक गोबर की खाद का इस्तेमाल करना चाहिए.
पान की प्रजातियां में मगही, सांची, देशावरी, कपूरी और मीठी पत्ती काफी मशहूर हैं. इनसे आप मुनाफा कमा सकते हैं.
उद्यान विभाग से पान की खेती के लिए अनुदान भी दिया जाता है. पान की खेती में यदि आप 1 लाख रुपए की लागत लगते हैं, तो आपको 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है.