Know about a country situated in the African continent where there is only sand
दुनिया में कई तरह की भौगोलिक संरचनाएं हैं. कहीं झरने हैं, कहीं घने जंगल तो कहीं बड़ी नदियां, लेकिन एक बड़ा हिस्सा रेगिस्तानों से भी ढका हुआ है.
ऐसा इलाका जहां मिट्टी उपजाऊ नहीं होती, बारिश बहुत कम होती है और पेड़-पौधे ना के बराबर होते हैं, उसे रेगिस्तान कहा जाता है.
सहारा, गोबी, कालाहारी, अटाकामा और पेटागोनिया दुनिया के प्रमुख रेगिस्तानों में शामिल हैं.
भारत में थार रेगिस्तान सबसे बड़ा है. यह न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया का सबसे सघन बसा मरुस्थलीय क्षेत्र (desert area) भी है.
अफ्रीका में स्थित सहारा दुनिया का सबसे बड़ा गर्म रेगिस्तान है. यह कई देशों में फैला हुआ है, जिसमें लीबिया भी शामिल है.
लीबिया ऐसा देश है, जिसका लगभग 99% हिस्सा रेगिस्तान है. यहां बारिश बहुत कम होती है और तापमान भी बेहद ज्यादा रहता है.
लीबिया अफ्रीका के उत्तरी भाग में स्थित है. इसकी सीमाएं भूमध्य सागर, मिस्र, सूडान, चाड, नाइजर, अल्जीरिया और ट्यूनीशिया से लगती हैं.