This valley of Kangra is more beautiful than heaven and gives tough competition to Kashmir
आज हम आपको बताएंगे जिला कांगड़ा की एक ऐसी ही घाटी के बारे में जो सैलानियों का दिल जीत लेती है. बैजनाथ उपमंडल में स्थित राजगुंधा घाटी जहां की हर खासियत हम आपके लिए लेकर आए हैं.
इस गांव तक जाने के लिए आपको बीड़ बिलिंग से होकर जाना होगा. बिलिंग से राजगुंधा की दूरी करीब 16 किलोमीटर है.
जो हिमाचल प्रदेश के बरोट के पीछे स्थित है. इस घाटी में कुक्कर गुंधा, राजगुंधा और बाराग्रण समेत कई सारे गांव हैं. समुद्र तल से 2,700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित राजगुंधा वैली उह्ल नदी के किनारे स्थित है.
अगर आप हिमाचल प्रदेश के किसी कम लोकप्रिय और शांत जगह पर आना चाहते हैं तो राजगुंधा घाटी आपके लिए एकदम परफेक्ट जगह है.
राजगुंधा वैली से करीब 20 किमी दूरी पर मौजूद बरोट और करीब 16 किमी की दूरी पर मौजूद बिलिंग जैसी शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.
राजगुंधा वैली पहुंचना बहुत ही आसान है. इसके लिए आप सबसे पहले बरोट पहुंच सकते हैं. बरोट से टैक्सी या कैब लेकर राजगुंधा वैली जा सकते हैं. इसके अलावा आप बीर बिलिंग पहुंचकर भी राजगुंधा वैली जा सकते हैं.